कर्क राशि: परिचय, प्रेम जीवन और व्‍यवहार

राशिचक्र की चौथी राशि कर्क

  • तत्‍व: जल
  • गुण: मूल
  • रंग: सफेद और नारंगी
  • दिन: सोमवार
  • स्‍वामी ग्रह: चंद्रमा
  • मित्र राशि: वृश्‍चिक मकर और मीन

कर्क राशि के जातक अपने काम और व्‍यवहार से दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। यह कल्‍पनाशील होते हैं और भावनात्‍मक रूप से बहुत दृढ होते हैं। यह शांत मन के स्‍वामी होते हैं इसलिए बेइमानी जैसी चीज इन्‍हें छूकर नहीं गुजरती। इन्‍हें शांत वातावरण,हल्‍का मनोरंजन और लोगों का सहयोग करना पसंद आता है।

किन्‍तु अत्‍यधिक धीमें और संतुष्‍ट होने के कारण यह बहुत ऊंचे पदों तक बहुत मुश्‍किल से ही पहुच पाते हैं। मां से इन्‍हें अप्रतिम प्रेम होता है। कभी कभी निराशावादी और उदासीन होते हैं।

चंद्रमा के समान शीतल और शांत कर्क राशि वाले समझने में बहुत जटिल होते हैं। यह व्‍यवहार कुशल होते हैं लेकिन शांति प्रीय होते हैं। बाहर से बहुत शांत होते हैं और हंसमुख होते हैं किन्‍तु मन में इतनी सारी हलचल लिए होते हैं जिसकी आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते।

यह किसी का भी दर्द बांटने में सक्षम होते हैं और अपने कत्‍वर्यों के प्रति बहुत निष्‍ठावान होते हैं।

जब भी इनका मन भारी या बोझिल होता है यह रोने से नहीं हिचकते। इनकी संवेदना कभी कभी नियंत्रण से बाहर हो जाती है। यदि इनमें समझ की कमी हो तो यह आस पास वालों के लिए बहुत बड़ा सरदर्द बन जाते हैं। इसके उलट अगर यह समझ से काम लें तो किसी के भी दुख को दूर करने की क्षमता रखते हैं।

इनकी महात्‍वाकांक्षा बहुत ज्‍यादा नहीं होती। यह तय शुदा चीजों से ही संतुष्‍ट रहते हैं इन्‍हें कभी भी बहुत ज्‍यादा की चाह नहीं होती।

यह दूसरों की मदद करने और स्‍वयं को जोखिम से बचाने के मामले में किसी भी हद तक जा सकते हैं। इन्‍हें कभी भी ठानी हुई बात से इधर उधर नहीं किया जा सकता। ये कभी भी किसी की सलाह को नकारते नहीं है और न ही किसी की बात का विरोध करते हैं लेकिन करते हमेशा वही है जो यह सही समझते हैं।

लव लाइफ

कोमल हृदय प्रेम के लिए बहुत ही उपयुक्‍त होता है। लेकिन इनकी संतुष्टि और निश्‍क्रियता इन्‍हें किसी भी तरह के अप्रोच से दूर रखती है। इसलिए इन्‍हें साथी कैसे मिलेगा यह पूरी तरह से नियति ही निर्धारित करती है।

यदि एक बार यह प्रेम में पड़ जाते हैं तो इनकी निश्‍छल भावनाओं को संभाल कर रख पाना सबके बस की बात नहीं होती। अपने बहुत केयरिंग व्‍यवहार के कारण कभी कभी साथी को इनका व्‍यवहार बहुत बोझिल करता है।

प्रेम में इनसे अत्‍यधिक अपेक्षाएं रखना बहुत बेमानी होगा। इसलिए बहुत बार इन्‍हे संबंध विच्‍छेद का दंश झेलना पड़ता है। यह इस झटके से जल्‍दी से बाहर भी नहीं आ पाते।

अगर इन्‍हें ऐसा साथी मिल जाए जिसकी न तो इनसे और न ही जीवन से अपेक्षा हों तो इनसे बेहतर प्रेमी या प्रेमिका दुनिया में कोई नहीं होता।

इसलिए अगर आपने अपने लिए कोई कर्क राशि का साथी चुना है तो संतोष की भावना आज से ही पैदा करना शुरू कर दीजिए आपके लिए अच्‍छा रहेगा।  

परिवार और मित्र

परिवार में जुड़ कर रहना और हर एक बात का ध्‍यान रखना कर्क राशि की खूबी है। इसलिए यह परिवार में बहुत महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह परिवार को एक सूत्र में रखने का काम करते हैं और यह सभी के बारे में सोचते हैं और उन्‍हें खुश रखने के लिए कुछ न कुछ करते हैं।

इनमें मातृत्‍व की भावना छुपी होती है जिसका अर्थ है दूसरों का ख्‍याल रखना।

ऐसे ही यह मित्रों के साथ भी हैं। उनके अच्‍छे बुरे सभी चीजों का ध्‍यान रखते हैं। यह परिवार की सेवा हो या दोस्‍तों का ख्‍याल रखना पूरे दिल से करते हैं। लेकिन इनकी अत्‍यधिक ध्‍यान देने की प्रवृत्ति कभी कभी दोस्‍तों के लिए बोरिंग हो जाती है।

खैर अगर आपको पसंद है कि कोई आपका ख्‍याल रखें तो कर्क राशि से अच्‍छे दोस्‍त आपके लिए हो ही नहीं सकते।  

करियर

यह नौकरी में भी स्‍थायित्‍व देखते हैं। ज्‍यादा के लालच में यह भटकते नहीं है। जहां भी काम करते हैं जम कर करते हैं और खूब दिल से करते हैं।

यह अपनी संतुष्‍टी के लिए काम करते हैं इसलिए किसी की निगरानी की आवश्‍यक्‍ता नहीं होती। यह जब भी काम करते हैं पूरे मन से करते हैं और अकेले ही कई लोगों का काम करने की क्षमता रखते हैं।

अगर काम इनके मन के मुताबिक हो तो यह कभी थकते ही नहीं और तब तक आराम नहीं करते जब तक काम को खत्‍म न कर लें।

यह पैसा बहुत तेजी से कमाते हैं लेकिन इसे जमा करे ऐसी प्रवृत्ति इनमें नहीं होती। स्‍वाभाव से खर्चिले होते हैं और दूसरों की मदद के लिए यह किसी से कर्जा लेने में भी नहीं चूकते।

इनके लिए पानी से जुडे काम दूध से जुडे काम जैसे डेरी आदि बहुत अच्‍छे होते हैं। यह नर्सिग के काम बहुत अच्‍छी तरह से कर लेते हैं।

आकर्षण

गंभीर और मर्यादा में रहने वाले लोग इन्‍हें पसंद आते हैं। अगर आपके दिल में दूसरों के लिए इज्‍जत है और आप इनके सामने किसी की मदद कर देते हैं तो यह आपसे बहुत जल्‍दी इम्‍प्रेस हो जाते हैं।

लीक से हट कर काम करने वाले लोगों के प्रति इनका आकर्षण होता है। क्‍योंकि यह संतुष्‍ट स्‍वाभाव के रूढिवादी विचारों के होते हैं इसलिए इन्‍हें प्रेम संबंध में लेकर आना थोड़ा कठिन काम होता है।

चेरिटी का काम और दूसरों के प्रति ख्‍याल रखने की भावना से यह बहुत जल्‍दी प्रभावित होते हैं और आपको नोटिस करते हैं किन्‍तु इसका यह अर्थ निकालना कि यह आपसे प्रेम में पड़ जाएंगे बिल्‍कुल भी मुमकिन नहीं है।

खासकर कर्क राशि की महिलाएं तो विरला ही प्रेम संबंधों में होती है। इन्‍हें शांति से चल रहा जीवन और परिवार के अलावा किसी और चीज की चाह नहीं होती। रोमांच और रोमांस दोनों की इन्‍हें छूकर नहीं गुजरता।  

कर्क  राशि से संबंधित लाभकारी वस्‍तुएं जैसे राशि रत्‍न, रुद्राक्ष आदि प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें।

नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं