मासिक राशिफल (Monthly Horoscope) मकर राशिफल दिसंबर 2021

परिचय: 

ये माह मिला जुला फल लेकर आया है और जब मई मिला जुला कह रहा हूँ तो इसका अर्थ है की भाग्य साथ नहीं है लेकिन कर्म साथ ही हैं और आप जितना ज़्यादा मेहनत और कोशिश करेंगे उतना ज़्यादा सफल होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में अपेक्षा से अच्छा परिणाम मिलेगा। परिवार में हल्की तूतू-मैं मैं होगी लेकिन अगर घर में मुखिया चाहेंगे तो इसे आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। हो ना हो परिवार में एकता बना कर रखना उनकी ही ज़िम्मेदारी है। 

प्रेम सम्बंध, ख़ास पल और नौकरी में भी सितारे सामान्य फल ही दे रहे हैं। विस्तृत जानकारी आगे दी जा रही है। 

काम-काज: 

आपके कुछ काम रुकेंगे जिनसे आपको नुक़सान का आभास होगा लेकिन चिंता ना करें ये रुकावट बहुत लम्बे तक नहीं जाएगी। इसके अलावा कुछ छोटी छोटी डील्स भी फ़ाइनल होंगी जिससे आमदनी रुकेगी नहीं। मेहनत ज़्यादा करनी है और उसके लिए अपने कमर की पेटी कस लें। निराश नहीं होंगे तो आज की मेहनत कल का आराम लेकर आएगी। 

जो लोग नौकरी में हैं वो थोड़ा और मज़बूती दिखाएँ। सम्भव है की आपका ट्रान्स्फ़र हो जाए या आपके काम का नेचर ही बदल दिया जाए। इस बात में आप कोई नकारात्मक पक्ष ना खोजें और ये समझें की नया काम सीखना आपकी क्षमता में वृद्धि करेगा जिसका लाभ आपको आने वाले भविष्य में अवश्य होगा। 

धन-धान्य 

अगर किसी को उधार दिया है या किसी फ़ंड आदि में इन्वेस्ट किया धन निकालने की योजना है तो ये काम आसानी से हो जाएगा। व्यापार में जितनी मेहनत करेंगे उतना ही धन प्राप्त होगा। धन का लालच बिलकुल नहीं करना है और पूरा ध्यान काम काज में ही लगाना है। निष्ठा से किया गया पुरुषार्थ आपको आने वाले समय में धन धान्य से परिपूर्ण करेगा। यही मंत्र आपके साथ भी है फिर चाहे आप नौकरी ही क्यूँ ना करते हों। 

माह के मध्य में कुछ ग्रह दशा ऐसी होंगी की अनायास आपको पैसे ख़र्च करने का मन करेगा तो सावधान रहे और ये सोच कर किसी रुमाल या पल्लू में गाँठ बाँध लें कि पैसे अकारण ख़र्च नहीं करने हैं। 

बिना हार माने अथक प्रयास करेंगे तो आय के नए स्रोत खुलेंगे। इस प्रकार आपको धन और सम्मान दोनो प्राप्त होगा। 

स्वास्थ्य

मौसम परिवर्तन के कारण और आपकी अटपटी दिनचर्या के कारण थोड़ा शारीरिक कष्ट होगा लेकिन वो आसानी से सही भी हो जाएगा। वाहन आदि तेज़ ना चलाएँ और ना ही किसी झगड़े आदि में पड़े। मंगल का उपाय नीचे दिया गया है उसे आप अवश्य करें अन्यथा सामान्य सर्जरी की नौबत आ सकती है। माह के अंतिम सप्ताह तक सारी ग्रह दशा सही दिशा में होगी लेकिन संयम और सदाचार हमेशा साथ रहे तो भी अच्छा है। 

प्रेम सम्बंध और प्राईवेट टाइम

इस माह आश्चर्य जनक रूप से आपका व्यवहार बदलेगा। चिंता ना करें ये परिवर्तन सकरात्मक होंगे। आपके बोलने में बुध का प्रभाव साफ़ दिखेगा। ये आपको आकर्षक बनाएगा। ऐसे लोग जो आपको पसंद करते हैं वो आपसे ज़्यादा से ज़्यादा बात करना पसंद करेंगे। इससे रिश्तों में सुधार आएगा। अगर किसी बात पर कोई मनमुटाव बना हुआ था तो वो भी ख़त्म होगा। सीधे शब्दों में कहें तो ये समय आपका गोल्डन समय है और इसमें आप ख़ुद को जितना शामिल करेंगे उतना ही आनंदित आप होंगे और आपका साथी भी। 

प्रेम जीवन में आनंद की ज़िम्मेदारी इस बार राहु के पास है और उसी के प्रभाव से आपकी बातों में हवाबाज़ियाँ ग़ज़ब की होंगी। अगर किसी से दिल की बात कहनी है तो भी ये समय उत्तम है। बस ध्यान रखें की डायरेक्ट दिल ना खोल दें पहले उनसे बात करें, उन्हें हँसाए रिझाएँ फिर हाल-ए-दिल बयान करें। 

पारिवारिक

आपके परिवार में क्या ऐसे लोग भी हैं जो आपको पसंद नहीं करते हैं। बस अगर आप उनको भी अपना बनाना चाहते हैं तो ये सही समय है उनसे बात करें और उनको ये बताने की कोशिश करें की परिवार को एक धागे में पिरोकर रहना चाहिए। आप ज़रूर सफल होंगे। इसके अलावा अगर आप भी उनसे दूर रहना चाहते है तो समझ लीजिए की वो हैं ही नहीं और उनकी किसी बात पर कोई प्रतिक्रिया भी ना दें। इससे घर में शांति रहेगी और जितने लोग एक दूसरे को पसंद करते हैं साथ रहना चाहते है वो ख़ुश रहेंगे। 

मंगल आपकी कुंडली को कुछ ऐसे देख रहा है की ये कहना पड़ रहा है कि ज़मीन को लेकर कोई पुराना विवाद फिर से बाहर आ सकता है। इसलिए ख़ुद को पहले से ही तैयार रखें। 

उपाय

1- माह के प्रथम मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन करें और सिंदूर चढ़ाएँ।

2- थोड़ी गाजर लेकर गौ माता को खिलाए और उनसे प्रार्थना करें की ‘हे माँ, मुझे इस ज़रूरत के समय पर पुरुषार्थ दे और मंगल ग्रह के मुझे शुभ प्रभाव दें’। 

नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं