Mesh Rashi Business Horoscope जनवरी 2022

चाहे व्‍यापार हो या नौकरी ये समय थोड़ा संघर्ष का है। लेकिन मेहनल आपके सारे संषर्ष का उपाय है। खूब मेहनत करें तो आपके काम काज में आने वाले सारे व्‍यवधान समाप्‍त होंगे और लाभ की स्‍थिति बनी रहेगी। यह भी संभावना है कि आप व्‍यापार, काम-काज और नौकरी के सिलसिले में अपने शहर से बाहर की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। 

तीसरे सप्‍ताह से आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपके काम में सफलता मिलने लगेगी। इससे आपका आत्‍मविश्‍वास और ज्‍यादा बढ़ेगा। नौकरी में भी इस ग्रह परिवर्तन का असर दिखेगा और आप हर टास्‍क को बहुत दिलेरी से करेंगे। आपको निवेश में जोखिम उठाना भी इस दौरान अच्‍छा लग सकता है लेकिन ध्‍यान रहे निवेश मार्केट जोखिम के अधिन है कृपया सोच समझ कर निवेश करें। 

व्यापार वृद्धि और नौकरी में सफलता के अचूक उपाए: 

  • घर या कार्यालय की सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें। जहाँ साफ़ सफ़ाई रहती है माँ लक्ष्मी वहीं वास करती हैं।   
  • धन कुबेर की पूजा करें और उनका यंत्र एक कमल के फूल के साथ अपने धन स्थान पर रखें। ये वही कमल हो जिसके साथ यंत्र की पूजा की गई हो। हमारे यहाँ से पूजा किया हुआ धन कुबेर यंत्र कमल के फूल के साथ प्राप्त करने के लिए यहाँ click करें।
नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं