ये माह काम काज के लिए ज़बरदस्त प्रभाव लेकर आ रहा है। चाहे आप नौकरी में हों या अपना व्यापार करते हो ये समय आपके लिए बहुत अच्छा है। इस माह शनि देव का गोचर कुछ इस प्रकार होगा की वो आपके भाग्य स्थान को देखेंगे। इसका अर्थ ये है की आप योजना बद्ध तरीक़े से जिस भी चीज़ के लिए प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी।
इसके अलावा सप्तम भाव से गुरु ब्रहस्पति का सम्बंध व्यापार और काम काज में उन्नति तो देगा ही साथ ही शादी आदि में आ रही रुकावटें भी दूर होंगी। ये समय आपके लिए सम्मान और पैसा दोनो लाने वाला है।
तीसरे हफ़्ते से बुध की जो स्थिति आपकी कुंडली में बनेगी वो तो बहुत ही शानदार फल देने वाली होगी। कार्य क्षेत्र में आपको सभी तरफ़ से सम्मान मिलेगा। मेरी सलाह है की अगर आप प्रमोसन के लिए पेपर या टेस्ट देने वाले हैं तो इस समय ही दे लीजिए। सफलता की सम्भावना बहुत ही ज़्यादा रहेगी।
व्यापार वृद्धि और नौकरी में सफलता के अचूक उपाए:
- व्यापार में वृद्धि के लिए लक्ष्मीनारायण के मंदिर में हर शुक्रवार गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाकर इसका वितरण करें।
- कार्यालय की उत्तर दिशा से भारी सामान को हटा कर वहाँ केले के पत्ते में व्यापार वृद्धि यंत्र को लपेटकर स्थापित करें। केले के पत्ते में लिपटा व्यापार वृद्धि यंत्र प्राप्त करने के लिए यहाँ Click करें