Kumbh Rashi Business Horoscope जनवरी 2022

सूर्य, मंगल और गुरु तीनो मिलकर ऐसा शुभ योग बना रहे है जो करियर और नौकरी के क्षेत्र में बहुत अच्छे समय के संकेत दे रहा है। ख़ासकर ऐसे लोग जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए ये समय बहुत अच्छा है। इसके अलावा सरकारी नौकरी कर रहे लोग जल्द ही अच्छी ख़बर सुनेंगे प्रमोसन की सम्भावना प्रबल है। वेतन में वृद्धि, मनचाही जगह पर तबादला और बॉस से तारीफ़ यही है अक्टूबर में आपके काम काज की कहानी। आपकी तारीफ़ से आस पास लोग आपके ख़िलाफ़ योजना बना सकते हैं लेकिन आप घबराएँ नहीं सितारें आपके साथ हैं। 

व्यापार में कुछ परेशानी आएगी। हमारी सलाह है की आप संयम के साथ नियंत्रित होकर काम करें। आपकी कोई बहुत महत्वपूर्ण डील अंत तक पहुँचकर रुक जाएगी। पार्ट्नर के साथ तालमेल में गड़बड़ी होगी लेकिन मेरी सलाह है कि किसी भी तिल को ताड़ ना बनाए इस समय को निकल जाने दें। आप अपने प्रयास करते रहें जिसका अच्छा फल आपको देर सवेर मिले लेकिन मिलेगा ज़रूर।

व्यापार वृद्धि और नौकरी में सफलता के अचूक उपाए: 

  • समृद्धि और सम्पन्नता के लिए माँ लक्ष्मी की पूजा करें और इन्हें गुलाब, इत्र और अन्य सुगंधित पुष्प चढ़ाएँ। 
  • सिद्ध स्फटिक की माला धारण करें या उसमें जप करें। ये समृद्धि का कारक होता है।
नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं