
आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़याल रखेंगे। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।
क्या करें – आज़ आप अपने गुस्से पर काबू रखें
क्या न करे- जल्दबाजी में फैसले न ले नहीं पछताना पड़ेगा
क्या करें -आज दुर्गा कवच का पाठ करे
क्या न करे- गैर जरूरी काम न करें नहीं तो पूरा दिन खराब हो जायेगा
क्या करे- मां और बाबूजी से किसी मसले पर राय ले
क्या न करे-बच्चो को इनकार न करे
क्या करे- लक्ष्मी जी का आज हल्दी से टीका करें
क्या न करे-पत्नी को अपशब्द न कहे
क्या करे-सुबह पिता जी से आशिर्वाद ले कर घर से बाहर निकले
क्या न करे-महिलाओ से दोस्ती करने से बचें
अन्य जानकारी







