मासिक राशिफल(Monthly Horoscope)मेष राशिफल March 2022

परिचय: 

आपके लिए आने वाला माह शुभ फल लेकर आ रहा है। प्रेम सम्बंधों में थोड़ी ख़ट पट हो सकती है लेकिन काम काज और कारोबार के लिए ये बहुत ही अच्छा समय है। आमदनी के नए रास्ते बनेंगे और आपके प्रयास का आपको पूरा फल मिलेगा। 

अपने करियर को लेकर अगर कोई बड़े फ़ैसले लेने हों तो यही सही समय है। ग्रह दशा के अनुसार ये कहना आसान है की आपके लिए फ़ैसले सफल और दूरगामी परिणाम देने वाले होंगे। करियर के क्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। 

प्रेम सम्बंध में है तो डरिए नहीं इस माह का पहला सप्ताह शांति से गुज़र जाने दीजिए बाक़ी स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो जाएगी। मेष राशि के लोग अपने माता पिता का विशेष ध्यान रखें और थोड़ी भी परेशानी महसूस हो तो डॉक्टर को ज़रूर दिखा लें। 

काम काज 

ये माह काम काज के लिए ज़बरदस्त प्रभाव लेकर आ रहा है। चाहे आप नौकरी में हों या अपना व्यापार करते हो ये समय आपके लिए बहुत अच्छा है। इस माह शनि देव का गोचर कुछ इस प्रकार होगा की वो आपके भाग्य स्थान को देखेंगे। इसका अर्थ ये है की आप योजना बद्ध तरीक़े से जिस भी चीज़ के लिए प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। 

इसके अलावा सप्तम भाव से गुरु ब्रहस्पति का सम्बंध व्यापार और काम काज में उन्नति तो देगा ही साथ ही शादी आदि में आ रही रुकावटें भी दूर होंगी। ये समय आपके लिए सम्मान और पैसा दोनो लाने वाला है।

तीसरे हफ़्ते से बुध की जो स्थिति आपकी कुंडली में बनेगी वो तो बहुत ही शानदार फल देने वाली होगी। कार्य क्षेत्र में आपको सभी तरफ़ से सम्मान मिलेगा। मेरी सलाह है की अगर आप प्रमोसन के लिए पेपर या टेस्ट देने वाले हैं तो इस समय ही दे लीजिए। सफलता की सम्भावना बहुत ही ज़्यादा रहेगी।

धन

काम काज की स्थिति बहुत अच्छी है तो आर्थिक स्थिति भी उसी अनुसार उत्तम रहने वाली है। लेकिन अचानक धन प्राप्ति के योग नहीं हैं। इसलिए जितनी मेहनत करेंगे उतना ही ज़्यादा धन प्राप्त होगा और उतनी ही अच्छी आर्थिक स्थिति बनेगी। 

स्वास्थ्य

शुक्र और बुध की युती आपकी कुंडली के छठे भाव में है इस कारण से ये ज़रूरी है की आप सेहत का ध्यान रखें। इस दौरान मौसम में नमी रहती है तो बहुत सम्भव है की आप त्वचा सम्बंधी रोग से ग्रस्त हो जाएँ। अपने कपड़ों का विशेष ध्यान रखें और नमी से बचें। बाक़ी स्वास्थ्य को लेकर कोई परेशनी नहीं है। इसके अलावा एक सावधानी और रखें की पूर्णिमा के दिन जितना हो सके घर में रहें।

प्रेम सम्बंध और प्राईवेट टाइम 

महीने की शुरुआत में आपको प्रेम संबंध और उससे मिलने वाला सुख दोनो ही नहीं मिलेगा। संबंधो में तनातनी रहेगी जिससे आप निराश हो सकते है। आपकी राशि के पुरुष महिलाओं पर पूरी तरह से अधिकार कर लेना चाहते हैं जिससे आपका साथी असहज हो सकता है। इसके उलट अगर मेष राशि की महिला है तो वो चाहती है की उसका साथी उसपर हावी हो और ऐसा ना होने पर वो निराश हो सकती है। तो मेरी सलाह है की आप आपस में बात करें और प्रेम को सुखद बनाने का कोई रास्ता निकले। 

आपके प्राईवेट टाइम का सुख तभी आप ले सकते है जब आपस में थोड़ी बात की जाए और एक दूसरे के सुख को प्राथमिकता दी जाए। 

माह के मध्य तक आपके प्यार की गाड़ी पटरी पर आ जाएगी। इसलिए शुरुआत में थोड़ा सा संयम आपके प्रेम जीवन के भविष्य के लिए अच्छा होगा।

पारिवारिक

प्रेम का प्रभाव आपके परिवार पर भी पड़ेगा। शुरुआत में परिवार में भी कुछ अन बन रहेगी लेकिन जैसे जैसे सूर्य ग्रह अपनी स्थिति को बदलेगा आपका परिवार के प्रति रवैया बदलेगा और जिन पर आप क्रोधित थे उसी के प्रति आपके दिल में प्यार आएगा। 

ख़ुद पर नियंत्रण रखें और बिना सोचे परिवार के किसी सदस्य से कुछ भी ना बोलें। अन्यथा किसी पारिवारिक मन मूटाव का बीज रोपित हो सकता है। परिवार में छोटों के प्रति प्यार रखें और बड़ों के प्रति सम्मान की भावना बनाए रखें चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। 

इस माह ये चमत्कारिक उपाय आपको लाभ देंगे: 

1- अपने माथे पर उत्तम प्रकार का केसर चंदन तिलक लगाएँ। इससे आपके स्वामी ग्रह के शुभ फल मिलेंगे।

2- हनुमानजी की पूजा प्रतिदिन करे।

3- मिट्टी के तवे पर मीठी रोटी बनाएँ और दान करें।

4- धुली मसूर की दाल की पोटली बनाकर अपने पास रखें।

नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं