मासिक राशिफल (Monthly Horoscope) सिंह राशिफल नवंबर 2021

सामान्य

आपके लिए आने वाला माह शुभ फल लेकर आ रहा है। प्रेम सम्बंधों में थोड़ी ख़ट पट हो सकती है लेकिन काम काज और कारोबार के लिए ये बहुत ही अच्छा समय है। आमदनी के नए रास्ते बनेंगे और आपके प्रयास का आपको पूरा फल मिलेगा। 

अपने करियर को लेकर अगर कोई बड़े फ़ैसले लेने हों तो यही सही समय है। ग्रह दशा के अनुसार ये कहना आसान है की आपके लिए फ़ैसले सफल और दूरगामी परिणाम देने वाले होंगे। करियर के क्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। 

प्रेम सम्बंध में है तो डरिए नहीं बस अपने बोलने चलने के तरीक़े में मर्यादा का तड़का लगाइए सब आपके हिसाब से होगा। केवल इस बात का ध्यान रखें की सामने वाले ने आपके साथ को मंज़ूर किया है तो वो आपके लिए सब कुछ है। इतनी सोच के साथ आगे बड़ेंगे तो प्रेम के मामले में निराश नहीं होंगे।

काम काज 

आपके लिए ये समय लाभ का है। काम में उन्नति होगी और जो भी करेंगे उसमें सफलता मिलेगी। इस माह शनि देव का गोचर कुछ इस प्रकार होगा की वो आपके भाग्य स्थान को देखेंगे। इसका अर्थ ये है की आप योजना बद्ध तरीक़े से जिस भी चीज़ के लिए प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। इसके अलावा शुक्र भी शुभ स्थिति में है और ऐसे संकेत दे रहा है की अगर आप महिलाओं से जुड़ी चीज़ों का व्यापार करते हैं या विलासिता की चीज़ों का व्यापार करते हैं तो आपको अपने काम में बहुत तेज़ी दिखाई देगी। 

धन-धान्य 

जब समय काम काज के लिए अच्छा हो तो धन की भी कमी नहीं होगी। बुध और शुक्र कुछ इस तरह से आपकी कुंडली में बैठे हैं कि आप ख्याति प्राप्त करें और जिससे धन का आगमन भी हो। आपको आपकी पहचान और बुद्धि दोनो के कारण धन की प्राप्ति होगी। लेकिन जिस गति से पैसा आने की तैयारी में हैं उसी गति से आप पैसा ख़र्च भी करेंगे। अगर आप इस ग्रह दशा का लाभ लेना चाहते हैं तो पैसा कमाकर भूल जाइए ताकि ज़रूरत के समय ख़र्च कर सकें। 

बड़ी गाड़ी, बड़े मकान और अन्य विलासिता की वस्तुयें जीवन के लिए बहुत आवश्यक नहीं हैं। 

सेहत

सेहत को लेकर बहुत ज़्यादा विचार करने की ज़रूरत नहीं है। अगर कोई दवाई चल रही है तो उसे ना छोड़े और नियमित व्यायाम करें। यही सही रहेगा। सुबह थोड़ा अपनी ख़ुशी के लिए ध्यान पर बैठना भी बहुत मददगार साबित होगा। ये मौसम परिवर्तन का समय है इसलिए ध्यान रखें और दिनचर्या को संतुलित बनाएँ। संतान पक्ष को मौसम से समबंधित कुछ परेशानी हो सकती है जिसमें सर्दी-जुखाम, फुंसी या फ़ंगल इन्फ़ेक्शन हो सकता है थोड़ा ध्यान रखें और नमी से बचाएँ। 

प्रेम सम्बंध और प्राईवेट टाइम

प्रेम सम्बंध के लिए ये समय बह्हत अनुकूल है। अगर किसी से दिल की बात कहना चाहते हैं तो एक सुंदर Rose Quartz की अँगूठी के साथ उन्हें अपने दिल की बात बताइए सफलता मिलेगी। इसके अलावा अगर आप पहले से ही रिश्ते में हैं तो भी आपको थोड़ा समझदारी से काम लेना हैं सब कुछ वैसे ही होगा जैसा आप चाहेंगे। आपके लिए ये ज़रूरी है की अपने साथी को थोड़ा ख़ास महसूस करवाएँ और उनके साथ मिले पलों को यादगार बनाने की कोशिश करें। 

वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहे लोगों के लिए भी यही सलाह है की अपने साथी के लिए कुछ ख़ास करने का प्रयत्न करें। इससे वो आपके प्रति आकर्षित होंगे और आपके अनुसार ही चलेंगे। 

आपको इस माह बहुत मौक़े मिलने वाले हैं अपने साथी के साथ यादगार पल बिताने के तो पहले से तैयार रहें और उनके लिए कुछ ख़ास करने की योजना बनाए। 

पारिवारिक

आपके चारों ओर केवल प्रेम ही प्रेम है और ये आपकी ज़िम्मेदारी हैं की इसे सम्हालें और दूसरों को भी प्यार के बदले प्यार ही दें। परिवार में आपका नाम ऊँचा होगा। नए सदस्य का आगमन होने की सम्भावना है जिससे घर में ख़ुशियाँ आएँगी। घर में आयोजन होंगे और आपका कर्तव्य है की आयोजन की ज़िम्मेदारी लें और उसे सही से कर के दिखाएँ। 

घर में शांति बनाए रखना आपकी ज़िम्मेदारी है और इसे पूरी मेहनत में निभाना है। क्यूँकि आप इतने सक्रिय हैं की अगर घर की शांति ख़राब होती हैं तो इसकी ज़िम्मेदारी आप पर आ सकती है। 

उपाय

1: दूर्वा जिसे दूब भी बोला जाता है उसे गणेश भगवान को अर्पित करें फिर पूजा समाप्त होने के बाद प्रसाद के रूप में अपने पास रखें, ये सभी प्रयासों में आपके लिए सफलता की गारंटी होगी। सावधानी रखें की किसी चमड़े की वस्तु से दूर्वा का स्पर्श ना हो।

नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं