व्यापारी हों या कहीं नौकरी कर रहे हों जितनी मेहनत करेंगे उतना ही अधिक लाभ होगा। मतलब भाग्य आपका साथ देने के मूड में आज नहीं है। अपना काम पूरी ईमानदारी से करें और परिश्रम का विकल्प ना खोजें तभी कुछ मज़ा आ सकता है नहीं तो सारी चीज़ें बहुत सामान्य सी लगेगी। इस दौरान दिमाग़ के घोड़े दौड़ाइए और आने वाले भविष्य के लिए कुछ योजनाएँ बनाए। दो हफ़्तों के बाद नौकरी कर रहे लोगों को कुछ अच्छा महसूस होने लगेगा। हो सकता है ऑफ़िस में उनके काम की तारीफ़ हो और इससे कुछ धन लाभ भी हो।
व्यापार वृद्धि और नौकरी में सफलता के अचूक उपाए:
- लाल रंग के कपड़े का आसान बनकर उसमें एकाक्षी नारियल और लधु नारियल रखकर माँ लक्ष्मी को अर्पित करें। इससे मा लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और धन समबंधित आपके सारे काम बनेंगे।
- शाम को झाड़ू लगाना और शाम के समय पर सोना बिलकुल बंद कर दें। ऐसे काम से माँ लक्ष्मी नाराज़ होती हैं और आपके धन समबंधित काम भी बिगड़ने लगते हैं।