मासिक राशिफल (Monthly Horoscope) कर्क राशिफल दिसंबर 2021

परिचय

माह की शुरुआत थोड़ी धीरज के साथ करना लाभकारी होगा। ना तो दिल में कुछ करने की इच्छा रखें और ना ही किसी से कोई उद्दीद करें। ये मंत्र अगर माह की शुरुआत में अपना लिया गया तो बाक़ी का पूरा माह सफल व कुशल रूप से गुज़रेगा। कारोबार में अच्छा समय है तो पूरी मेहनत से आप इस दिशा में काम करें। क्यूँकि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। शिक्षा के लिए भी यही सूत्र काम करेगा। सितारे सामान्य प्रभाव दिखा रहे हैं लेकिन अगर इसमें आपकी मेहनत और मज़बूत इच्छा शक्ति का तड़का लग जाए तो आपके लिए कुछ भी असम्भव नहीं है। सेहत हो या पैसा या फिर प्रेम इस माह कुछ भी आसानी से हाथ नहीं आने वाला है। 

काम-काज : 

शुरुआत के पाँच दिन चुनौतिपूर्ण हैं। धीरज बना कर रखें और काम को बहुत मेहनत से करें। अगर किसी को कोई महत्वपूर्ण काम दें तो उस पर अवश्य नज़र रखें। ऐसा सम्भव है की किसी और के कारण आपको नुक़सान उठाना पड़े। शुरुआत के 5 दिनों के बाद मंगल ग्रह का शुभ प्रभाव आपकी कुंडली पर पड़ेगा और आपमें ग़ज़ब का पराक्रम आएगा। आपके भीतर से डर ख़त्म होगा और बहुत ही तेज़ी से आप अपने निर्णय लेंगे। 

अगर आप सरकारी नौकरी ख़ास कर सेना या सशस्त्र बल के लिए कोशिश कर रहे हैं तो आपको इस माह के शुरुआती माह में सफलता मिलने के पूरे सम्भावना है। आपका काम अगर इस प्रकार का है कि विदेश से लेन देन होता है तो अपनी कोशिश पूरी करें ज़रूर आपको लम्बे आर्थिक लाभ की नीव पड़ेगी अर्थात कोई बड़ा समझौता होगा। 

नौकरी में हैं तो अपने महत्वपूर्ण काम को 6 तारीख़ से शुरू करें। इसके बाद कोई परेशानी नहीं है। अपने सारे काम बहुत आराम से कर पाएँगे, काम को आगे बढ़कर अपने हाथ में लेंगे और बहुत अच्छी तरह से कर भी सकेंगे। आप अपने साथ काम करने वालों के लिए भी उदाहरण बनेंगे। इसे फलस्वरूप आपको आर्थिक लाभ होगा क्यूँकि ये लाभ लम्बे समय तक होता दिख रहा है तो सैलरी में बढ़ोत्तरी भी सम्भव है। 

धन-दौलत 

जैसा की आप देख रहे हैं कि काम काज के क्षेत्र में समय अच्छा है और कोई धन हानि के संकेत नहीं है और ना ही कोई अचानक धन प्राप्ति के संकेत हैं। लेकिन जो सितारों की स्थिति है उसके अनुसार ये कहा जा सकता है कि धन दौलत की दृष्टि से ये समय महत्वपूर्ण है और इस दौरान किए गए प्रयास कुछ समय बाद आपको लम्बी अवधि तक आर्थिक लाभ देते रहेंगे। 

अगर ज़मीन ख़रीदने या बेचने का प्लान है तो थोड़ा रुकें, इस माह का आख़िरी सप्ताह ऐसे काम के लिए अनुकूल है। सरकारी विभागों की ओर अपनी नज़र रखें इस पूरे माह में आपको वहाँ से अच्छा लाभ मिल सकता है। 

स्वास्थ्य

क्रूर ग्रह शनि और जीवन शैली से जुड़े रोग देने वाले गुरु बृहस्पति का सम्बंध कुंडली के ऐसे भाव से है की आपको सचेत करना बहुत आवश्यक है। आप सेहत को लेकर कोई भी नीम हकीम के चक्कर में ना पड़ें। समस्या बड़ी हो या छोटी आपको मेरी सलाह है की ज़रूर अच्छे डॉक्टर से सलाह लें। ख़ुद को संयम और नियंत्रण में रखें और पूर्णिमा तथा अमावस के दिन बाहर ना जाएँ और गाड़ी ना चलाएँ। हो सके तो इन दो दिन घर में रहें और परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करें। पेट का विशेष ध्यान रखें और बाहर का कुछ भी खाने से पहले एक बार सोच लें। 

प्रेम सम्बंध और प्राईवेट टाइम 

केतु कुछ इस प्रकार से आपकी कुंडली में आकर बैठ गया है कि मानो आपके प्रेम जीवन और अंतरग पलों का दुश्मन हो। आपके मन में नकारात्मक विचारों का आना जाना लगा रहेगा। किसी भी बात का तनाव ना लें और ये समझ लें की केतु आपके मन को कहीं भी ले जाए लेकिन आपको अपने प्रेमी, जीवनसाथी से बात सोच समझ कर ही करनी है। नहीं तो केतु तो चला जाएगा लेकिन इस दौरान आपकी हरकतों से जो आप अपने साथी का दिल तोड़ेंगे उसको जोड़ने में हो सकता है पूरी उम्र लग जाए। 

जब भी आप अपने साथी के साथ कुछ ख़ास पलों का आनंद ले रहे हों बिलकुल भी व्यग्रता ना दिखाए, संयम रखें और कुछ समय के लिए उनको नेतृत्व करने दें। 

पारिवारिक

जैसा प्रेम जीवन में कुछ कुछ वैसा ही आपके पारिवारिक जीवन के लिए भी। आप ध्यान करें और ख़ुद में नियंत्रित रहने का संकल्प करें। बड़ों के साथ प्रेम पूर्वक रहें, उनकी बात सुनें और पलट कर कोई जवाब ना दें। माता पिता अथवा बड़ों का आशीर्वाद आपके लिए अमृत की तरह होगा इसलिए उनके चरण स्पर्श ज़रूर करें। 

वैसे परिवार में छोटे मोटे आयोजन के योग भी हैं। आगे बढ़ कर तैयारी करें, सबसे प्यार करें और सबका ख़याल रखें इसका सकारात्मक प्रभाव आपके सभी रिश्तों पर पड़ेगा। 

उपाय

1- बड़ों का आशीर्वाद लेना और छोटे बच्चों के साथ प्यार से समय बिताना आपके पारिवारिक और प्रेम जीवन को केतु के प्रभाव से बचाएगा।

2- पूर्णिमा और अमावस के दिन गाड़ी ना चलाए और ना ही कोई फ़ैसलें लें ।

3- चाँदी की अँगूठी अपने अंगूठे में धारण करें या कड़ा भी धारण कर सकते हैं।

4- जानवरों से प्रेम करने और उनको कुछ ना कुछ खाने के लिए दें तो आपके लिए बहुत बेहतर होगा।

नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं