Rashi Ratna

राशि रत्‍न बदल देते हैं भाग्‍य और लाते हैं सौभाग्‍य: एक बार धारण करें और समझें क्‍यों देश दुनिया के जाने माने हर व्‍यक्ति के हाथ में होता है एक राशि रत्‍न।

मेष राशि और वृश्‍चिक राशि के लिए

मेष राशि (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ) और वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

  • मेष और वृश्‍चिक राशि का राशि रत्‍न मूंगा अगर धारण करते हैं तो काम काज की कभी कमी नहीं होती।
  • इस राशि के जातक अगर मूंगा रत्‍न धारण करें तो कर्ज से मुक्ति मिलती है।
  • मेष और वृश्‍चिक राशि के जातक अगर आर्थिक कष्‍ट, रुपए पैसे की कमी से गुजर रहे हों तो भी इस रत्‍न को धारण करना चाहिए।
  • इन राशियों के जातकों को अगर जमीन जायदाद संबंधि परेशानी आ रही हो तो भी उन्‍हें इस राशि रत्‍न को अवश्‍य धारण करना चाहिए।
  • अगर आपकी राशि मेष या वृश्‍चिक नहीं है लेकिन आप कर्ज में डूबते जा रहे हैं, व्‍यापार में सफलता नहीं मिल रही है और जीवन में कष्‍ट बढ़ता जा रहा है तो यह फार्म भरें हम आपसे संपर्क करेंगे

वृषभ राशि और तुला राशि

वृषभ राशि (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) और तुला राशि (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

  • वृषभ राशि और तुला का राशि रत्‍न ओपल अगर धारण करते हैं तो काम काज की कभी कमी नहीं होती।
  • अगर पर्सनालिटी में कॉन्‍फिडेंस न हो और विपरीत लिंग के लोगों को देखकर इधर उधर देखने लगते हैं तो भी इस रत्‍न को अवश्‍य धारण कीजिए।
  • इन राशि के जातक अगर आर्थिक कष्‍ट, रुपए पैसे की कमी से गुजर रहे हों तो भी इस रत्‍न को धारण करना चाहिए।
  • इन राशि के जातकों को यदि बुध ग्रह से कष्‍ट हो तो भी इस रत्‍न को धारण करके बुध ग्रह के कष्‍ट को कम किया जा सकता है।
  • इन राशि के जातकों को अगर प्रेम विवाह और प्‍यार जैसे मामलों में कोई परेशानी आ रही हो तो इस रत्‍न को जरूर धारण कीजिए।

मिथुन राशि और कन्‍या राशि

मिथुन राशि (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह) और कन्‍या राशि (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

  • मिथुन और कन्‍या राशि का स्‍वामी ग्रह बुध होता है अत: इन राशि का राशि रत्‍न पन्‍ना होता है। बुद्धि का स्‍वामी ग्रह हर काम में सफलता दिलाता है। इसे धारण करने वाला व्‍यक्ति अपने बौद्धिक कौशल से कुछ भी हांसिल कर सकता है।
  • अगर पर्सनालिटी में कॉन्‍फिडेंस न हो और प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ नम्‍बरों से सेलेक्‍शन रुक रहा हो तो पन्‍ना अवश्‍य धारण करना चाहिए।
  • इन राशि के जातकों को अगर आर्थिक कष्‍ट, रुपए पैसे की कमी से गुजर रहे हों तो भी इस रत्‍न को धारण करना चाहिए।
  • इन राशि के जातकों को यदि बुध ग्रह से कष्‍ट हो तो भी इस रत्‍न को धारण करके बुध ग्रह के कष्‍ट को कम किया जा सकता है।
  • इन राशि के जातकों को अगर प्रेम विवाह और प्‍यार जैसे मामलों में कोई परेशानी आ रही हो तो इस रत्‍न को जरूर धारण कीजिए।

कर्क राशि के लिए

कर्क राशि (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

  • कर्क राशि का राशि रत्‍न मोती अगर धारण करते हैं तो सूझ बूझ में बढ़ोत्‍तरी होती है जिससे काम काज की कभी कमी नहीं होती है।
  • इस राशि के जातक अगर मोती रत्‍न धारण करें तो धन तो आता ही है साथ में अपने अच्‍छे स्‍वाभाव के कारण समाज में एक विशेष स्‍थान भी बनता है।
  • अगर पर्सनालिटी में कॉन्‍फिडेंस न हो और मन में हमेशा घबराहट बनी रहती हो तो भी इस रत्‍न को अवश्‍य धारण कीजिए।
  • कर्क राशि के जातक अगर आर्थिक कष्‍ट, रुपए पैसे की कमी से गुजर रहे हों तो भी इस रत्‍न को धारण करना चाहिए।
  • कर्क राशि के जातकों को यदि सूर्य ग्रह से कष्‍ट हो तो भी इस रत्‍न को धारण करके कष्‍ट को कम किया जा सकता है।
  • कर्क राशि के जातकों को अगर माता से या कार्य क्षेत्र में अपने साथियों से न बनती हो तो भी इस रत्‍न को धारण करने से लाभ होता है।

सिंह राशि के लिए

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

  • सिंह राशि का राशि रत्‍न माणिक अगर धारण करते हैं तो काम काज की कभी कमी नहीं होती।
  • इस राशि के जातक अगर माणिक रत्‍न धारण करें तो धन तो आता ही है साथ में समाज में एक विशेष स्‍थान भी बनता है।
  • अगर पर्सनालिटी में कॉन्‍फिडेंस न हो और मन में हमेशा घबराहट बनी रहती हो तो भी इस रत्‍न को अवश्‍य धारण कीजिए।
  • सिंह राशि के जातक अगर आर्थिक कष्‍ट, रुपए पैसे की कमी से गुजर रहे हों तो भी इस रत्‍न को धारण करना चाहिए।
  • सिंह राशि के जातकों को यदि सूर्य ग्रह से कष्‍ट हो तो भी इस रत्‍न को धारण करके कष्‍ट को कम किया जा सकता है।
  • सिंह राशि के जातकों को अगर पिता से या कार्य क्षेत्र में अपने सीनियर अथवा बॉस से न बनती हो तो भी इस रत्‍न को धारण करने से लाभ होता है।

धनु और मीन राशि के लिए

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे) मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

  • धनु राशि और मीन राशि का राशि रत्‍न पुखराज अगर धारण करते हैं तो ये हृदय से कोमल, परोपकारी और दूसरों के दर्द को बांटने वाले होते हैं। यह स्‍वाभाव से धार्मिक होते हैं।
  • इन राशि के जातक अगर पुखराज रत्‍न धारण करें तो धन की कभी कमी नहीं होती। ये इतने संतुष्‍ट होते हैं कि जैसी भी अवस्‍था को प्रसंन रहते हैं।
  • धनु और मीन राशि के जातक अगर आर्थिक कष्‍ट, रुपए पैसे की कमी से गुजर रहे हों तो भी इस रत्‍न को धारण करना चाहिए।
  • इन राशि के जातकों को यदि गुरू ग्रह से कष्‍ट हो ये मोटापा या जीवनशैली से संबंधित बीमारी से ग्रसित हों तो इस रत्‍न को जरूर धारण करना चाहिए।
  • इन राशि के जातकों को अगर विवाह और प्रेम जैसे मामलों में कोई परेशानी आ रही हो तो इस रत्‍न को जरूर धारण कीजिए।

मकर और कुंभ राशि के लिए

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) कुंभ राशि (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

  • मकर और कुंभ राशि का राशि रत्‍न नीलम अगर धारण करते हैं तो ये काम काज में प्रगति लेकर आता हैं।
  • इस राशि के जातक अगर नीलम रत्‍न धारण करें तो धन की कभी कमी नहीं होती। ये मेहनत का कोई शॉर्ट कट नहीं ढूढते।
  • मकर और कुंभ राशि के जातक अगर आर्थिक कष्‍ट, रुपए पैसे की कमी से गुजर रहे हों तो भी इस रत्‍न को धारण करना चाहिए।
  • इन राशि के जातकों को यदि शनि की ढैया या साढे साती अथवा अंतरदशा या महादशा के कारण यदि कष्‍ट हो रहे हों तो भी इस रत्‍न को धारण करना बहुत शुभकारी होता है।
  • इन राशि के जातकों को अगर शत्रु भय हो या प्रेत बाधा के कारण समस्‍या आ रही हो तो भी नीलम धारण करके बहुत अच्‍छा फल मिलता है।

Testimonials (Astroblog क्‍यों है सबसे बेहतर)

मेरी नौकरी सही चल रही थी लेकिन मेरा मन बाहर जाकर नौकरी करने का था। प्रयास किया लेकिन कहीं सफलता नहीं मिल रही थी। फिर भगवान के आशीर्वाद से ही Astroblog पर पहुंचा। यहां संपर्क किया और राशि के अनुसार रत्‍न धारण किया। केवल 2 सप्‍ताह के अंदर कंपनी ने ही मुझे ऑनसाइट भेजने के लिए लैटर हाथ में थमा दिया। Thanks
Akhil Jain
Softwere Developer, Punjab
बिजनेस में लगातार नुकसान के बाद मेरे दोस्‍त ने एस्‍ट्रोब्‍लॉग के बारे में बताया। यहां से अभिमंत्रित राशि रत्‍न लेकर धारण किया और एक महीने में जो रिजल्‍ट आया उसने मेरा जीवन बदल दिया। जो व्‍यापार मुझसे संभल नहीं रहा था अब मैनें उसे पहले से भी बहुत आगे पहुंचा दिया है। सम्‍मान और प्‍यार सब Astroblog के कारण।
akp
Dinesh Bhai
Business Person, Gujarat
मुझे लगने लगा था कि केवल संघर्ष में ही जीवन निकल जाएगा। लेकिन मैं गलत था फेसबुक में Astroblog के बारे में देखा और यहां से अभिमंत्रित राशि रत्‍न प्राप्‍त किया। धारण करने के बाद ही मुझ कई ऑफर मिल गए। मेरी मानें तो हर व्‍यक्ति को राशि रत्‍न जरूर धारण करना चाहिए और जीवनको पूरी ताकत से जीना चाहिए।
Vivek Ravade
Actor, Mumbai
नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं