मीन राशि का राशि रत्‍न: Pukhraj Pendent

 1,200.0 6,600.0

राशि

मीन

रत्‍न

पुखराज

धातु

पंचधातु

अभिमंत्रित और सर्टिफिकेशन

Yes

हेल्‍पलाइन

9118877495

Description

मीन राशि का राशि रत्‍न

मीन राशि का राशि रत्‍न पुखराज होता है। मान सम्‍मान की प्राप्ति, धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि और व्‍यापार आदि में उन्‍नति के लिए गुरू बृहस्‍पति का रत्‍न पुखराज धारण करना बहुत लाभकारी होता है। इस रत्‍न को महिलाओं द्वारा बहुत धारण किया जाता है जिससे कि उन्‍हें उचित सम्‍मान की प्राप्‍ति हो और वह धार्मिक कार्यो में रुचि रखकर अनैतिक कार्यों से दूर रहें।

जैसे पुरूषों में पन्‍ना सबसे ज्‍यादा धारण किया जाता है वैसे ही स्‍त्रियों में पुखराज। यह भी शुभ ग्रह का रत्‍न है और इसे कोई भी व्‍यक्ति बिना ज्‍योतिषीय परामर्श के गुरू बृहस्‍पति का आशीर्वाद प्राप्‍त करने के लिए धारण कर सकता है।

मीन राशि के लोगों को पुखराज धारण करने से लाभ:

  • मीन राशि का राशि रत्‍न पुखराज अगर धारण करते हैं तो ये हृदय से कोमल, परोपकारी और दूसरों के दर्द को बांटने वाले होते हैं।
  • बृहस्‍पित देव के प्रभाव से इनका मन पूजा पाठ आदि में ज्‍यादा लगा रहता है तथा धर्म कर्म के कार्यों में इनकी विशेष रुचि होती है।
  • इस राशि के जातक अगर पुखराज रत्‍न धारण करें तो धन की कभी कमी नहीं होती। ये इतने संतुष्‍ट होते हैं कि जैसी भी अवस्‍था को प्रसंन रहते हैं।
  • यह बहुत सहजता से अपनी बात कह लेते हैं और जिससे हर जगह बस इनकी ही चर्चा और बातें होती हैं।
  • मीन राशि के जातक अगर आर्थिक कष्‍ट, रुपए पैसे की कमी से गुजर रहे हों तो भी इस रत्‍न को धारण करना चाहिए।
  • मीन राशि के जातकों को यदि गुरू ग्रह से कष्‍ट हो ये मोटापा या जीवनशैली से संबंधित बीमारी से ग्रसित हों तो इस रत्‍न को जरूर धारण करना चाहिए।
  • मीन राशि के जातकों को अगर विवाह और प्रेम जैसे मामलों में कोई परेशानी आ रही हो तो इस रत्‍न को जरूर धारण कीजिए।

मीन राशि के रत्‍न पुखराज को धारण करने की विधि:

  • इस रत्‍न को गुरूवार के दिन को ही धारण किया जाता है। इसे प्रात: काल स्‍नान करने के बाद गुरू बृहस्‍पति के बीज मंत्र ‘ऊं बृं बृहस्‍पतये नम:’ के मंत्रों को जपते हुए धारण करना चाहिए।
  • अथवा इसे बृहस्‍पति ग्रह के शुभ नक्षत्र में किसी शुभ समय पर धारण करते हैं।
  • इस पुखराज रत्‍न को यदि विद्यार्थी धारण करें तो वह पथ भ्रष्‍ट नहीं होते, माता पिता का आदर करते हैं और ईश्‍वर के प्रति उनकी आस्‍था बनी रहती है।

क्‍यों हमसे प्राप्‍त करें:

  • क्‍योंकि हम देते हैं रत्‍न के ओरीजिनल होने की गारंटी। जो कि है इसके साथ आने वाला लैब टेस्‍ट रिपोर्ट।
  • क्‍योंकि इसके साथ आपको मिलता है धारण करने की पूरी विधि।
  • सिर्फ Astroblog ही देता है आपको 15 दिन का ऑबजरवेशन पीरियड जिसमें यह तय किया जाता है कि रत्‍न आपको संपूर्ण लाभ दे।

You may also like…

नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं