ज्‍योतिष के इन उपायों से जो चाहोगे वो पाओगे…

आपको ज्‍योतिष में विश्‍वास है लेकिन इसके बाद भी आप परेशानियों से घिरे हुए हैं?

ये तो बिल्‍कुल ऐसा ही हुआ कि छतरी होने के बाद भी आप बरसात में बिना छतरी के निकल गए और भीगने से भी आपको शिकायत है। ज्‍योतिष की दुनिया में हमारे शास्‍त्रों और ऋषि मुनियों ने ऐसे कई उपाय खोजे हैं जिनसे हमें कठिन समय में समझदारी और सहनशीलता से रहने की ताकत मिलती है। इसके अलावा हमारी परेशानियां भी जड़ से खत्‍म होती है।

अब यह ब्‍लॉग आपको बताएगा कि आपको अपनी परेशानी के अनुसार कौन से उपाय करने चाहिए जिससे आपको जल्‍द से जल्‍द लाभ मिले और ज्‍योतिष के प्रति आपका विश्‍वास और मजबूत हो:

लाजवर्त रत्‍न: यह रत्‍न ज्‍यादा चर्चित तो नहीं है लेकिन बहुत ही प्रभावशाली है। इसका पता तब चला जब हमारे संस्‍थान से मंगवा कर इसे ऐसे लोगों ने धारण किया जिन पर शनि की साढेसाती और ढैया चल रही थी। साढेसाती और ढैया का समय लोगों पर भारी पढने लगा था। इस दौरान उन्‍हें कई आर्थिक घाटे हुए। व्‍यापार और कामकज में बहुत नुकसान झेलना पड़ा। काफी परेशानी के बाद उन्‍होंने जब संस्‍थान से मंगवा कर लाजवर्त रत्‍न धारण किया तो केवल 15 दिनों में ही उन्‍हें शनि के दुष्‍प्रभावों से राहत मिलने लगी और थोड़े ही समय में उनका समय सामान्‍य हो गया।

यहां क्‍लिक करें और अपना ऑर्डर बुक करें। Click here for Order Now

लाजवर्त रत्‍न का ऐसा ही प्रभाव शनि की महादशा और अंतरदशा के समय में भी देखा गया है।

अगर आप भी शनि के प्रभावों से परेशान है या शनि देव की कृपा दृष्टि चाहते हैं तो बिना देरी के लाजवर्त रत्‍न को धारण करें।  

सुनहला रत्‍न:  यह गुरू का उपरत्‍न है। मान सम्‍मान और काम काज में बेहतर नतीजे देने वाला यह रत्‍न बहुत ही अच्‍छे फल देता है। इसे वृहस्‍पति की महादशा और अंतरदशा में धारण करने से जातक को बहुत अच्‍छे लाभ मिलते हैं। कई लोगों ने इसे इस दौरान धारण किया तो उन्‍होंने पाया कि उनके काम काज में, सम्‍मान में बहुत उन्‍नति पाई। इसके अलावा उनकी धार्मिक चीजों में रुचि बढ़ी भी।

यहां क्‍लिक करें और अपना ऑर्डर बुक करें। Click here for Order Now

जिस व्‍यक्ति की कुंडली में वृहस्‍पति सही न हो अर्थात पीडित हो, वक्री हो या कम डिग्री का हो तो भी इसे जरूर धारण करना चाहिए। सबसे अच्‍छी बात है कि इसे कोई भी राशि वाला व्‍यक्ति बिना किसी ज्‍योतिषीय सलाह के धारण कर सकता है। क्‍योंकि इस रत्‍न के केवल सकारात्‍मक प्रभाव ही देखे गए है यह कभी कोई नकारात्‍मक प्रभाव नहीं देता।

पीला हकीक: पीला हकीक धनु और मीन राशि के लिए बहुत लाभकारी होता है। यह सुनहला की तरह की बृहस्‍पति के शुभ प्रभाव देता है। इसे धारण करने से अंतरमन को बहुत शांति मिलती है।

यहां क्‍लिक करें और अपना ऑर्डर बुक करें। Click here for Order No

इसे धारण करने वालों ने यह पाया है कि धारण करने के कुछ ही दिनों बाद पेट संबंधी परेशानियां दूर हुई। कुछ ने तो शरीर को बहुत हल्‍का औश्र फुर्तिला पाया। यह बहुत ही प्रभावशाली रत्‍न है और इसका प्रभाव धारण करने के कुछ ही दिनों में पता चलने लगता है।

सुलेमानी हकीक: शनि राहू और केतु का यह रत्‍न बहुत ही चमत्‍कारिक प्रभाव वाला होता है। कर्ज मुक्ति, व्‍यापार में उन्‍नति और अच्‍छी सेहत के लिए इसे धारण किया जाता है। अपने त्‍वरित प्रभाव के कारण ही इसे पूरी दुनिया में धारण किया जाता है।

यहां क्‍लिक करें और अपना ऑर्डर बुक करें। Click here for Order No

अगर धन प्राप्ति में बहुत अड़चन आ रही हो या किसी न किसी कारण से आपका मेहनत से बचाया हुआ धन बर्बाद हो रहा हो तो भी इसे धारण करके लाभ प्राप्‍त किया जाता है।

लाल ओनेक्‍स:  सूर्य ग्रह से संबंधित यह रत्‍न जितना सुंदर है उतना ही प्रभावशाली भी है। अगर मन में किसी प्रकार का भय रहता है या आपका रुतबा लगातार घटता जाता है तो यह रत्‍न बहुत लाभकारी साबित होगा।

यहां क्‍लिक करें और अपना ऑर्डर बुक करें। Click here for Order No

यह देखा गया है कि इस रत्‍न को ऐसे लोगों ने धारण किया जिनकी सरकारी नौकरी एक दो नम्‍बरों से रुक रही थी तो इस रत्‍न को धारण करने के बाद उनकी नौकरी पक्‍की हुई। इसका कारण है कि यह रत्‍न सूर्य को मजबूत करता है और सूर्य ही सरकारी नौकरी का कारक होता है।

इसके अलावा ठेकेदारी और राजनीति के क्षेत्र में भी इसके अप्रतिम लाभ मिलते हैं।

लाल हकीक: मंगल गृह से संबंधित यह रत्‍न बहुत ही लाभकारी है। कुंडली में अगर मंगल नीच या वक्री होकर किसी भी तरह से धन स्‍थान से संबंधित हो तो व्‍यक्ति कर्ज में डूबता जाता है। ऐसे कई लोगों ने इस रत्‍न को धारण किया तो यह देखा गया कि कुछ ही समय में उनकी कर्ज की परेशानी दूर होने लगी। कर्ज मुक्ति के मार्ग बने।

यहां क्‍लिक करें और अपना ऑर्डर बुक करें। Click here for Order No

मन को दृढ करके काम धंधे में लगाने वाला यह रत्‍न कोई भी राशि वाला धारण कर सकता है लेकिन अगर इसे मेष और वृश्चिक राशि वाले व्‍यक्ति धारण करे तो इसके विशेष लाभ मिलते हैं।

नर्मदेश्‍वर लॉकेट: यह शिव का ही एक स्‍वरूप है। वास्‍तव में यह पूरी दुनिया में विख्‍यात है और इसका कारण है इसका पूर्ण रूप से प्राकृतिक होना। यह जिस भी आकार में पाया जाता है वह प्राकृतिक ही होती है। इसको घर में स्‍थापित करने या गले में लॉकेट के रूप में धारण करने के बहुत लाभ है जिसमें सबसे मुख्‍य है शांति और सम्‍पन्‍नता बनाए रखना। कहा जाता है कि जहां इसे विधिपूर्वक स्‍थापित किया जाता है वहां गरीबी कभी छूकर नहीं गुजरती।

यहां क्‍लिक करें और अपना ऑर्डर बुक करें। Click here for Order No

इसके अलावा रत्‍नों पर रिसर्च करने वाली लेखक जूडी हॉल ने अपनी किताब क्रिस्‍टल बाइबल में लिखा है कि मध्‍यप्रदेश की नर्मदा नदी में पाया जाने वाला यह नर्मदेश्‍वर स्‍टोन पुरूषों में आने वाली कमजोरी को भी सही करता है और उन्‍हें बहुत मजबूती देता है। अत: इसे गले में धारण करना बहुत लाभकार होता है।

मून स्‍टोन: यह कर्क राशि के लिए बहुत ही लाभकारी रत्‍न है। इसे धारण करने से कर्क राशि वालों को बहुत लाभ मिलता है। मन अगर अशांत रहता हो, किसी काम में मन न लगता हो या दिल में कुछ न होते हुए भी डर बना रहे तो इसे धारण करना चाहिए। अगर आपको लगता हो कि आप मानसिक असंतुलन की अवस्‍था से जूझ रहे हों तो भी यह रत्‍न आपके लिए बहुत लाभकारी है।

यहां क्‍लिक करें और अपना ऑर्डर बुक करें। Click here for Order No

इसके अलावा मून स्‍टोन ऐसे बच्‍चों को पहनाया गया जो पढेने लिखने में परेशानी महसूस कर रहे थे और बीमार रहा करते थे तो उनके माता पिता ने इस रत्‍न के प्रभाव को 20 दिनों के अंदर ही देखा। इस रत्‍न के प्रभाव से चंद्रमा सही हुआ और बच्‍चों की सेहत के साथ साथ उनकी चीजों को देखने समझने की क्षमता में बहुत सुधार हुआ।

काला हकीक: नजरदोष से अगर कोई भी राशि का व्‍यक्ति परेशान हो तो उसे काला हकीक अवश्‍य धारण करना चाहिए। यह व्‍यापारियों के लिए रामबाण है क्‍योंकि कई सारे व्‍यापारी अपना सारा कारोबार केवल नजरदोष के कारण ही खो देते हैं। यह ऐसी गंभीर समस्‍या है जिससे अब विदेशी भी घबराते हैं और यही वजह है कि वह सकारात्‍मक ऊर्जा (Positive Energy) की तलाश में रहते हैं। वह भी मानते हैं कि नकारात्‍मक ऊर्जा (इसे हिन्‍दुस्‍तान में नजर लगना कहते हैं) किसी को भी बर्बाद कर सकती है।

यहां क्‍लिक करें और अपना ऑर्डर बुक करें। Click here for Order No

अगर राशि की बात करें तो मकर और कुंभ राशि के व्‍यक्ति को इसे धारण करें तो उनके कई आर्थिक और सामाजिक परेशानियां दूर हो जाएं।

सफेद हकीक: काम करते हैं पैसा भी आता है लेकिन आप का जीवन स्‍तर वहीं का वहीं है। यह कमी है आपके सितारों में। जीवन स्‍तर को ऊपर करने और तमाम भौतिक सुखों का भोग करने के लिए शुक्र ग्रह का मजबूत होना बहुत जरूरी है। शुक्र मजबूत होता है तो व्‍यक्ति सर्वसुख भोग करता है। बड़ी गाडि़यों में चलता है, बड़े घरों में रहता है और ऐसे ही हर काम बड़े स्‍तर पर ही करता है।

यहां क्‍लिक करें और अपना ऑर्डर बुक करें। Click here for Order No

सफेद हकीक शुक्र को बल देता है। गुप्‍त रोगों के कारक ग्रह भी शुक्र हैं तो ऐसी किसी परेशानी से अगर आप गुजर रहे हैं तो आप इसे जरूर धारण करें। इसके अलावा वृषभ और तुला राशि वालों को भी इस रत्‍न को जरूर धारण करना चाहिए। यह उनके लिए विभिन्‍न सुखों को लेकर आता है।