Monthly Horoscope Sagittarius and Love, Career, Private time, Health, Wealth, Lucky Store

मासिक राशि (Monthly Horoscope)धनु राशिफल April 2022

परिचय :

 ये माह अच्छा और फलदाईं है आपके लिए। कार्य क्षेत्र में सफलता देने वाला है। नौकरी के क्षेत्र में भी लाभ होगा और सम्मान में वृद्धि भी होगी। धन का आगमन भी सुचारू रूप से होगा। पढ़ाई कर रहे लोगों में उत्साह रहेगा और अपने भविष्य को लेकर अच्छी योजना तथा मार्गदर्शन मिलेगा। आपके पुराने अटके कामों की सूची तैयार कर लें और उनमें थोड़ा सा ज़ोर दें तो सभी में आपको सफलता मिल जाएगी। घर में भी जो समय बितेगा वो अच्छा ही बितेगा। छोटे भाई बहनों के साथ कही घूमने की योजना बन सकती है। प्रेम विवाह और जीवन को लेकर भी संकेत शुभ हैं। 

आपके लिए मूल मंत्र हैं की जैसी आपकी योजना होगी उतना ही आनंदित समय बितेगा। 

काम काज: 

जैसा की ऊपर बताया की काम-काज की स्थिति अच्छी रहेगी। जो आगे बढ़ने की योगनाएँ आपने अभी तक बनाई हैं उनमें काम करेंगे और सफलता मिलेगी। व्यापार के विस्तार का इससे बढ़िया समय कोई दूसरा नहीं हो सकता। इसलिए पूरी टीम को एकत्र कीजिए और लग जाइए भविष्य की योजनाओं को साकार करने की तैयारी में। 

नौकरी में जो हैं वो भी एक बार चेक करें की कही कोई पुराना काम छूटा तो नहीं है। अगर है तो उसे पूरा करें। इसके अलावा आगे करियर से जुड़े फ़ैसले लेने के लिए  भी ये समय बहुत अच्छा है। सितारे इतने बुलंद हैं कि आप अपने दम पर कुछ भी प्राप्त कर लेंगे। अपने प्रमोसन से जुड़ी बात अगर बॉस से करने की योजना हो तो आप अवश्य कीजिए। पूरी सम्भावना है की आपको सफलता मिले। 

धन-धान्य : 

काम काज अच्छा रहेगा तो धन की स्थिति भी अच्छी ही रहेगी। आय के स्रोत में वृद्धि होगी। अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है लेकिन इसका ये अर्थ नहीं है की आप मेहनत से कमाया हुआ अपना पैसा जुए सट्टे में लगा दें। आपको सलाह है की इनसे दूर रहिएगा। धन के साथ साथ सम्मान भी ज़रूरी हैं  और अगर सही जगह से पैसा आएगा तो धन तो आएगा उसके साथ सम्मान भी आएगा। आपका धन निरर्थक व्यय ना हो इसके लिए दो बातों का ध्यान रखें पहली सट्टा आदि से दूर रहें और दूसरा फ़िज़ूल में पैसा ख़र्च ना करें। 

स्वास्थ्य

ग्रहों के अनुसार तो सेहत में कोई परेशानी नहीं दिख रही है लेकिन मौसम बदलने के साथ सावधानी रखना बहुत ज़रूरी है इसलिए बच्चे और बुज़ुर्ग अपने खाने पीने का ध्यान रखें। इस माह की शुरुआत में अगर घर में सामान्य हवन कर दें तो बहुत अच्छा रहेगा। 

प्रेम सम्बंध और प्राईवेट टाइम

प्रेम संबंधो में मज़बूती लाने और अपने और प्रियतम के लिए यादों को संजो लेने का माह है ये। बिना किसी चीज़ की परवाह करते हुए अपने प्यार को ऊँचाइयों  पर ले जाएँ। ये समय उनको उपहार देने का है तो पढ़ें और देखें की उनकी राशि अनुसार कौन सा उपहार सबसे उत्तम रहेगा (Click Here)। इसके अलावा आप अपने साथी के साथ भगवान शिव और पार्वती के मंदिर जाएँ और शिव परिवार के दर्शन करें। इससे आपके बीच रिश्तों में और मज़बूती आएगी।

आपको प्राइवेट टाइम भी ख़ूब मिलेगा। साथी के साथ मिला समय बहुत क़ीमती होता है इसलिए इसे अपने पास यादों की तरह सम्हाल कर रखें। 

आप चाहे प्रेम में हों या विवाहित हों ये समय दोनो ही अवस्थाओं में एक सा ही है। आप अगर घमंड छोड़ देंगे तो प्रेम में सरबोर रहेंगे।  

पारिवारिक

हल्की फ़ुल्की आपसी खटपट को नज़रंदाज कर दें तो बाक़ी का समय बहुत अच्छा है। घर में ज़मीन को लेकर विवाद होगा लेकिन अगर आप मुखिया है तो प्रयास करें की ये ज़्यादा ना खिंचे। और अगर आप छोटे हैं तो भी अपनी पूरी कोशिश करें की ये विवाद जल्द से जल्द ख़त्म हो जाए। इसके अलावा बाक़ी सब अच्छा है। घर में आप अच्छा समय बिताएँगे। माता और पिता के लिए कुछ मीठा खाने को ख़रीदें और शुक्रवार के दिन उनको पहला निवाला अपने हाथों से खिलाएँ। इससे धन लाभ होगा आपको और परिवार में शांति रहेगी।  

उपाय

1-हनुमान चालीसा यंत्र गले में डालें तो किसी भी प्रकार से कोई भी डर आपको प्रभावित नहीं करेगा। 

2: गाय के गोबर से बनी धूप का इस्तेमाल घर पर करें। ये घर में रहने वालों को निरोगी रखती है साथ ही मा लक्ष्मी की कृपा भी आपके घर पर बनी रहती है।

Coming Soon

अन्य राशियाँ और राशिफल

Mesh Rashi
Vrishabh Rashi
Mithun Rashi
Kark Rashi
Singh Rashi
Kanya Rashi
Tula Rashi
Vrishchik Rashi
Dhanu Rashifal
Makar Rashi
Kumbh Rashi
Meen Rashi
नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं