Monthly Horoscope Virgo and Love, Career, Private time, Health, Wealth, Lucky Store

मासिक राशि (Monthly Horoscope ) कन्या राशिफल April 2022

परिचय : 

इस माह की शुरुआत तो सामान्य रहेगी लेकिन जैसे जैसे समय बीतेगा संघर्ष बढ़ता जाएगा। घबराने की ज़रूरत नहीं है बस यहाँ जो कहा जाए उस पर ध्यान देकर छोटे छोटे उपाए करें। 

वैसे अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको घबराने की ज़रूरत नही है। व्यापारियों के लिए भी आख़िरी के दो सप्ताह शुभ हैं और उनके धन का आगमन थोड़े से व्यवधान के बाद फिर से सुचारू हो जाएगा। पारिवारिक जीवन भी सामान्य रहेगा। तो आइए अब जानते हैं विस्तृत रूप से: 

काम-काज 

शुरू के दो सप्ताह बहुत ही कठिन है फिर चाहे आप व्यापारी हों या नौकरीपेशा। इसलिए आप जो भी करें पूरे ध्यान से करें और छोटी छोटी बातों का ध्यान रखें। मेरी सलाह में कोई नया काम फ़िलहाल ना करें। अपने सभी महत्वपूर्ण कार्यों को कम से कम दो हफ़्तों के लिए टाल दें। उसके बाद ग्रह दशा सही हो जाएगी तो आप फिर से नए जोश के साथ अपने काम पर वापस हो सकते हैं। सितारे साफ़ इशारा कर रहे हैं की आपको मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलेगा इसलिए हमारी सलाह में केवल उतना ही काम करें जो आपकी दैनिक ज़िम्मेदारी है। 

नौकरीपेशा लोग भी इस बात का ध्यान रखें की अगर उनकी कोई नई ज़िम्मेदारी मिले या अपने विषय में कोई बात करनी हो तो कोशिश करें को उसे दो हफ़्तों के लिए कम से कम टाला जाए। लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे कि अगर थोड़ा सा भी कुछ ग़लत हुआ तो नौकरी जाने की सम्भावना भी शत प्रतिशत है। नीचे आपके लिए उपाय दे रहा हूँ उसे ज़रूर कीजिए। 

धन-धान्य

काम-काज में तो संघर्ष है लेकिन आर्थिक स्थिति के लिए शुभ संकेत स्वयं कर्म का फल देने वाले देव शनि देव दे रहे हैं। शनि देव की स्थिति ये साफ़ कर रही है की आय के नियमित स्त्रोत भले ही चुनौती पेश करें लेकिन अन्य स्त्रोत से पैसा ज़रूर आएगा। लेकिन जो लोग नौकरी में हैं वो सावधान ही रहें चाहे किसी भी स्त्रोत से पैसा मिले आप पूरी कोशिश कीजिएगा की नौकरी सही रहे। इस सौर में नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है। 

माह के तीसरे हफ़्ते में आपको आपकी मेहनत के लिए सराहा भी जाएगा और हो सकता है इसका परिणाम आपको धन लाभ के रूप में हो। ये भी सम्भव है की किसी को उधार दिया हुआ ऐसा पैसा मिल जाए जिसकी आपको उम्मीद ही ना हो। 

तो धन को लेकर परेशान ना हो और पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपना काम करें। 

स्वास्थ्य

अगर आप अपनी दिनचर्या से ज़्यादा देर तक सोना और आलस्य हटा कर थोड़ा व्यायाम शामिल कर लेंगे तो आपको सेहत की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। लेकिन मंगल कुछ इस प्रकार से आपकी कुंडली के कुछ ख़राब भावों को देख रहा है कि ये कहना ग़लत नहीं है की आपको सर में दर्द और हल्के बुखार की समस्या हो सकती है। लेकिन सब सही हो जाएगा। हमारी सलाह है की जो भी परेशानी हो आप जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखा दें और दवाई ले लें। 

बाक़ी स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ा ख़र्च नहीं दिख रहा है इसलिए चिंता ना करें। 

प्रेम सम्बंध और प्राईवेट टाइम

अगर आप दिल से सोचते हैं जो की आपकी राशि के लोगों की पहचान होती है तो आपके लिए ये वास्तव में परेशानी का समय है। किसी बहुत क़रीबी साथी से बिछड़ने के बारे में सितारे चिल्ला चिल्ला कर बता रहे हैं। इसलिए आप किसी भी झटके के लिए तैयार रहे। एक दूसरे से बातें छुपाना आपके बीच बहुत गहरी दरार पैदा कर सकता है। इससे बचने के लिए जो भी आपके दिल में है वो सब अपने साथी को बताइए और खुल कर बात कीजिए। 

मिलने से ज़्यादा फ़ोन पर बात होगी। प्राइवेट टाइम ना के बराबर मिलेगा। अगर विवाहित हैं तो भी थकान के कारण आप एक दूसरे से दम भर बात भी नहीं कर सकेंगे। साथ ही शुरुआत के दिनों में काम काज का तनाव आपको अपनों के बेहद क़रीब नहीं आने देगा। आपसे ये रिकवेस्ट है की अपना सर काम ऑफ़िस से कर के ही घर आइए, ना काम और ना ही तनाव घर आए। 

अगर शुरू का समय सही से निकल दिया और वहाँ से कोई कड़वी यादें ख़ुद के लिए नही जमा कर लीं हैं तो दूसरे हफ़्ते से स्थिति सामान्य होगी और माह के अंत तक सही प्रेमी प्रेमिका और दम्पत्ति एक दूसरे के प्रेम में सरबोर रहेंगे। 

पारिवारिक

पारिवारिक पक्ष आपका साथ देगा। पिता और घर के बड़े पुरुषों से आपको बहुत सहायता मिलेगी। सदस्यों में आपसी तालमेल रहेगा और घर के प्रमुख काम आपसी सहमति के बाद मिल कर किए जाएँगे। आप लोगों का ये रवैया परिवार में चारों ओर ख़ुशी का महोल ला देगा। आपके परिवार में कुछ आयोजन भी हो सकते हैं जिसमें बाहर से भी लोगों का आना होगा। इस आनंद से भरे समय को सम्हाल कर रखने के लिए छोटे भाई बहन की सेहत का अप्डेट लेते चलिए और थोड़ी सी तकलीफ़ होते ही दवाएँ शुरू करवा दें। 

उपाय

1-मछलियों को चारा दें और अगर आस पास मछली नहीं हो तो लइया को बहते पानी में प्रवाहित करें ।

2- नौकरी में सही हो सब इसके लिए घर में शांति बनाए रखें और घर की महिलाओं से बहस ना करें ।

3- लक्ष्मी नारायण की पूजा करें ।

4- हरा जल भगवान शिव को प्रत्येक दिन दें और उनसे सभी ग्रह दोष हर लेने की कामना करें।

aaj ka rashifal
Coming Soon

अन्य राशियाँ और राशिफल