Business Horoscope Sagittarius

धनु राशिफल (Business Horoscope ) April 2022

जैसा की ऊपर बताया की काम-काज की स्थिति अच्छी रहेगी। जो आगे बढ़ने की योगनाएँ आपने अभी तक बनाई हैं उनमें काम करेंगे और सफलता मिलेगी। व्यापार के विस्तार का इससे बढ़िया समय कोई दूसरा नहीं हो सकता। इसलिए पूरी टीम को एकत्र कीजिए और लग जाइए भविष्य की योजनाओं को साकार करने की तैयारी में। 

नौकरी में जो हैं वो भी एक बार चेक करें की कही कोई पुराना काम छूटा तो नहीं है। अगर है तो उसे पूरा करें। इसके अलावा आगे करियर से जुड़े फ़ैसले लेने के लिए  भी ये समय बहुत अच्छा है। सितारे इतने बुलंद हैं कि आप अपने दम पर कुछ भी प्राप्त कर लेंगे। अपने प्रमोसन से जुड़ी बात अगर बॉस से करने की योजना हो तो आप अवश्य कीजिए। पूरी सम्भावना है की आपको सफलता मिले। 

व्यापार वृद्धि और नौकरी में सफलता के अचूक उपाए: 

  • अपने काम काज में स्थिरता पाने के लिए ये बहुत ज़रूरी है की आप किसी गाय, कुत्ते या अन्य जानवर को कुछ ना कुछ प्रतिदिन खिलाएँ। 
  • २१ गोमती चक्र को किसी लाल कपड़े में बाँध कर अपने घर या कार्यालय के दरवाज़े पर टाँग दीजिए, या बहुत की कारगर उपाय है जिससे धन की कमी दूर हो जाती है।
Coming Soon

अन्य राशियाँ और राशिफल

Mesh Rashi
Vrishabh Rashi
Mithun Rashi
Kark Rashi
Singh Rashi
Kanya Rashi
Tula Rashi
Vrishchik Rashi