चार मुखी रुद्राक्ष माला ब्रह्म स्वरुप होता है। इसे धारण करने से नर हत्या जैसा जघन्य पाप समाप्त होता है। चतुर्मुखी रुद्राक्ष माला धर्म, अर्थ काम एवं मोक्ष को प्रदान करता है।
शिक्षा में सफलता व प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह माला विशेष फल देती है। जिसकी बुद्धि मंद हो, वाक् शक्ति कमजोर हो तथा स्मरण शक्ति मंद हो उसके लिए यह रुद्राक्ष माला कल्पतरु के समान है। इसके धारण करने से शिक्षा आदि में असाधारण सफलता मिलती है।
इस रुद्राक्ष को पहनने से आत्मविश्वास बढ़ता है। 4 मुखी रुद्राक्ष माला बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करती है जिसका कुंडली में बुध ग्रह खराब हो उसको ठीक करता है बुध ग्रह मारक हो तो मारकेश का प्रभाव खत्म करता है।
इसके अलावा 4 मुखी रुद्राक्ष माला के कुछ महत्वपूर्ण अनुभूत प्रयोग हैं जिसे विधि पूर्वक किया जाए तो अवश्य सफलता प्राप्त होती है:
1: व्यापार में सफलता न मिलने पर
अगर किसी कारण से आपका व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है काम शुरुआत होने के बाद उस में रुकावट का सामना करना पड़ता है पैसे की समस्याएं रहती है तो नीचे दिए गए मंत्र को दिन में एक बार 4 मुखी रुद्राक्ष माला से जप अवश्य करें।
सबसे पहले गणेश आदि देवताओं का पूजन कर ले फिर उसके बाद हाथ में जल चावल लेकर के संकल्प करें कि मैं ‘इस काम’ के लिए इस माला से मंत्र जप पूरा करूंगा और बुध ग्रह हमारे व्यापार में आ रही समस्याओं को दूर करें।
हरे रंग का कपड़ा पहने और नीचे दिए मंत्र का विधिपूर्वक जप कीजिए।
ॐ त्रैलोक्य मोहनाय विद्महे स्मरजन काय धीमहि तन्नो विणु: प्रचोदयात्।
2: बच्चों का पढ़ाई में कमजोर होना
ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय न
वास्तव में मंत्र विचारों की शुद्धि करते हैं और शरीर में ऐसे द्रव्यों के प्रवाह को बढ़ाते हैं जो आवश्यक हों। ऐसा ही है बुध ग्रह का मंत्र। अगर आपके छोटे बच्चे पढ़ाई में पीछे होते जा रहे हैं और उनका मन पढ़ाई पर केंद्रित नहीं हो रहा है तो उनको अपने साथ बैठा कर 4 मुखी रुद्राक्ष माला में ‘ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’ मंत्र का जप करें। इसको कुछ इतनी आवाज में बोलें कि वह आपके बच्चे को सही सही सुनाई दे।
अगर आपका बच्चा बड़ा है जो इस मंत्र का स्वयं उच्चारण कर सके तो उसे यह जप करने को बोलिए। इसका सकारात्मक परिणाम बहुत जल्द ही आपको उनके सोचने, समझने और काम करने में दिखाई देगा।
इस मंत्र का विधिवत रूप से जप करें इसका फल आपको शीघ्र ही प्राप्त होने लगेगा।
3: फिल्म दुनिया में सफलता
अगर आप यूट्यूब, इंटरनेट, टिक टॉक, वी मैड, हेलो एप जैसे सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहते हैं या फिल्म, पत्रकारिता में सफलता चाहते हैं तो बुध अच्छी स्थिति में होना जरूरी है। इसके लिए चार मुखरी रुद्राक्ष माला में जप विशेष फल देता है।
आपको करना यह है 4 मुखी रुद्राक्ष माला लेकर निम्न मंत्रों का एक माला प्रतिदिन जप करना है
मंत्र-ॐ बुं बुधाय नमः
सबसे पहले गणेश लक्ष्मी आदि देवताओं की पूजा कर लें और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें फिर उसके बाद ऊपर दिए मंत्र को जपने से पहले संकल्प ले कि हे बुध देवता हम आपके इन मंत्रों का विधिपूर्वक मंत्र का जप करेंगे और आप हमें सफलता दें जो हमारे ग्रह दोष है उसको दूर करें और हमें सफलता का आशीर्वाद प्रदान करें।
निश्चित ही अगर आप इन मंत्रों का जब करेंगे सफलताएं आपको प्राप्त होने लगेंगी।
