मिथुन राशि: परिचय, प्रेम जीवन और व्‍यवहार

राशिचक्र की तीसरी राशि मिथुन

  • तत्‍व: वायु
  • गुण: अस्थिर
  • रंग: हरा और पीला
  • दिन: बुधवार
  • स्‍वामी ग्रह: बुध
  • मित्र राशि: तुला कुंभ और धनु

मिथुन राशि के लोग नई नई चीजे सीखने और करने के शौकीन होते हैं और इनकी यही प्रकृति इनके प्रेम संबंधों में भी दिखाई देती है।

मिथुन  राशि के जातक बुद्धि से तीक्ष्‍ण होते हैं। जिस काम में रूचि लेते हैं उसे बहुत ही जल्‍दी सीख लेते हैं। स्‍वाभाव से जिज्ञासू होते हैं और नई नई चीज सीखने के शौकीन होते हैं। हृदय से कोमल होते हैं लेकिन अत्‍यंत व्‍यवहार कुशल होते हैं।

कब कहा क्‍या कहकर महफिल अपने नाम करनी है इन्‍हें बहुत अच्‍छी तरह से आता है। ये लोकप्रीय होते हैं केवल और केवल अपनी जिज्ञासा और ज्ञान के दम पर।

इनकी एक बड़ी कमी इनका अस्थिर स्‍वाभाव होता है। किसी भी चीज को रूक कर ठहराव के साथ करना इन्‍हें सबसे ज्‍यादा कठिन लगता है। संगीत पढ़ाई कला के प्रति इनकी विशेष रूचि होती है। बातों में निपुण होते हैं और इनकी बातें समसामयिक मुद्दों पर अथवा किसी गंभीर विषय पर होती है।

इनका मन बहुत तीव्र गति से बदलता है। यही कारण है कि यह खुद को लेकर बहुत संसय में रहते हैं। ठोस फैसले नहीं ले पाते।

यह ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों से मिलना, ज्‍यादा से ज्‍यादा चीजें देखना चाहते हैं। यह सब कुछ बहुत जल्‍दी से समझ लेना चाहते हैं। बुध राशि स्‍वामी होने के कारण लेखन अध्‍ध्‍यन और ऐसे दूसरे क्षेत्र जहां तर्कशक्ति और विचार शक्ति का इस्‍तेमाल हो यह बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं।

इनकी जिज्ञासा और इनका तार्किक व्‍यवहार इनको अच्‍छा साथी बनाता है। इनका साथ कभी उबाऊ नहीं होता। ये आकर्षक और ज्ञानी लोगों की सूचि में आते हैं।

लव लाइफ

तर्क की प्रेम में कोई जगह नहीं होती इसलिए संबंधों के मामले में यह बहुत आगे नहीं जा पाते। गंभीर रिश्‍तों को न संभाल पाना इनकी कमजोरी होती है। लेकिन इसका अर्थ यह बिल्‍कुल नहीं है कि इन्‍हें प्‍यार में पढ़ना नहीं आता।

मिथुन राशि के जातक प्‍यार के पहले चरण का बहुत बढ़ चढ़ कर आनंद लेते हैं। यह विपरीत लिंग के लोगों से घिरे रहते हैं और कला प्रीयता के कारण इन्‍हें पसंद भी बहुत किया जाता है। क्रिएटिविटी इनमें कूट कूट कर भरी होती है और उसी कारण इनसे इंप्रेस होने वालों की एक बड़ी संख्‍या होती है।

लेकिन अस्थिर होने के कारण ये सच्‍चे साथी या तो होते नहीं या तो इन्‍हें समझ पाना दूसरों के लिए मुश्किल हो जाता है। इसलिए इनके संबंध अक्‍सर एक पड़ाव में पहुच कर बदल जाते हैं।

शारीरिक संबंधों में भी यह बहुत क्रिएटिव होते हैं। तरह तरह के प्रयोग यह कहीं भी कर लेते हैं। इसलिए कभी तो इनके साथी इनसे बहुत प्रसंन हो जाते हैं और कभी वह इनकी अति प्रयोगात्‍मक प्रेम शैली से क्रोधित भी हो जाते हैं।

परिवार और मित्र

इनकी क्रिएटिविटी और कार्यकुशलता से पूरा परिवार इनसे प्रभावित रहता है। मित्रों में भी ये लोकप्रीय होते हैं किन्‍तु यह अपना अधिकतर समय अकेले बिताना पसंद करते हैं। भीड़ जितना इन्‍हें चाहती है यह उससे उतना ही दूर होते चलते हैं।

इन्‍हें एकांकी पन और एकांकी रिश्‍ते दोनों ही पसंद है। मित्र इनके बहुत होते हैं लेकिन इनका स्‍वयं किसी के प्रति बहुत झुकाव नहीं होता। ये मुडी होते हैं। मर्जी हुई तो यह किसी के लिए कुछ भी कर गुजरे लेकिन अगर मन न हुआ तो यह किसी के सगे नहीं होते।

इन्‍हें केवल ऐसे लोगों का साथ भाता है जिनसे इन्‍हें कुछ सीखने को मिले।

करियर

कला, साहित्‍य,अध्‍ययन,अध्‍यापन और ऐसा कोई भी काम जिसमें बुद्धि और कौशल की आवश्‍क्‍ता हो उसमें यह बहुत उत्‍तम करते हैं। यह पेशे से वकील और अच्‍छे सर्जन हो सकते हैं। इसके अलावा गणनात्‍मक कार्य जैसे एकाउंट्स,सीए और बैकिंग में इनके उज्‍वल भविष्‍य की संभावना बहुत ज्‍यादा होती है।

ये स्‍वयं का व्‍यापार भी बहुत अच्‍छे से कर लेते हैं यदि उसके प्रति यह गंभीर हो तो। अन्‍यथा यह अपने फक्‍कड़ स्‍वाभाव में रहे तो जमा जमाया व्‍यापार भी कला और सीखने की भेंट चढ़ा दें।

आकर्षण

जैसा की पहले ही कहा कि इनका स्‍वाभाव जिज्ञासू और सब कुछ सीख लेने का होता है अत: अगर इन्‍हें इम्‍प्रेस करना है तो पढ़ना शुरू कर दीजिए।

इन्‍हें जिस दिन ऐसा लग गया कि ये आपसे कुछ सीख सकते हैं उस दिन से ही यह आपके मुरीद हो जाएंगे।

आप इन्‍हें कुछ भी अलग सिखाइए बस इनके व्‍यवहारिक,समाजिक और भौतिक ज्ञान आप बढोत्‍तरी कीजिए और ये आपके ही हो जाएंगे।

इन्‍हें इंप्रेस करने के लिए उपहार में किताबें,संगीत और कला से संबंधित चीजें दे तो यह प्रभावित होते हैं।

मिथुन  राशि से संबंधित लाभकारी वस्‍तुएं जैसे राशि रत्‍न, रुद्राक्ष आदि प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें।

नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं