Description
Featured Description
चंदन का वेदिक ज्योतिष और वेदिक कर्मकांड में क्या महत्व है वो किसी से छुपा नही है। चंदन अपनी ठंडी प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है। इसलिए इसको धारण करने से मन व मस्तिष्क शांत रहता है। चंदन की माल से अगर हर रोज 108 (एक माला) बार मां गायत्री के मंत्र का जप किया जाए तो कुंडली के सारे दोष मिटते हैं और धारण करने वाला हर वो चीज पाता है जिसके लिए वो प्रयास करता है।
सफेद चंदन माला के लाभ:
1: इसको धारण करने से मन की चंचलता दूर होती है इसलिए अगर विद्धार्थी इसे धारण करें तो पढ़ाई में मन लगेगा और वह प्रगति करेगा।
2: धारण करने वाला शांत होता है तथा धार्मिक कार्यों की ओर उसकी रुचि बढ़ती है।
3: हल्का बुखार, खून की कमी और नींद न आने की समस्या हो तो भी चंदन की माला धारण करना लाभकारी होता है।
4: धारण करने वाला उत्साह से भरा रहता है, जिससे हर काम को अच्छे तरीके से करते हैं जिससे अतत: सफलता और संम्पन्नता आती है।
कैसे करें धारण
इस माला को वेदिक ब्राहम्ण द्वारा मां लक्ष्मी के मंत्रों से अभिमंत्रित किया गया है। इस अभिमंत्रित माला को प्राप्त कीजिए और सोमवार या शुक्रवार के दिन इसे सच्ची श्रृद्धा से मनोकामना के साथ धारण करें।
Reviews
There are no reviews yet.