मेष राशिफल (Love Horoscope) April 2022

महीने की शुरुआत में आपको प्रेम संबंध और उससे मिलने वाला सुख दोनो ही नहीं मिलेगा। संबंधो में तनातनी रहेगी जिससे आप निराश हो सकते है। आपकी राशि के पुरुष महिलाओं पर पूरी तरह से अधिकार कर लेना चाहते हैं जिससे आपका साथी असहज हो सकता है। इसके उलट अगर मेष राशि की महिला है तो वो चाहती है की उसका साथी उसपर हावी हो और ऐसा ना होने पर वो निराश हो सकती है। तो मेरी सलाह है की आप आपस में बात करें और प्रेम को सुखद बनाने का कोई रास्ता निकले। 

आपके प्राईवेट टाइम का सुख तभी आप ले सकते है जब आपस में थोड़ी बात की जाए और एक दूसरे के सुख को प्राथमिकता दी जाए। 

तो इस बात का ध्यान रखिए की अगर माह के अंत में आपको संगिनी के साथ आनन्दमय समय बिताना है तो माह की शुरुआत में ख़ुद पर नियंत्रण रखें। इस बात को समझें की ये ग्रह नक्षत्र के कारण थोड़ा मुश्किल समय है और ये जल्द ही गुज़र जाएगा। 

आपके प्रेम को चरम तक ले जाने के लिए आप कुछ बातों का ध्यान रखें: 

1: किसी भी प्रकार की जल्दबाज़ी ना करें और हर के लक्ष्य के लिए थोड़ा समय दीजिए। आपके लिए प्यार में छलाँग घातक है। 

2: अपने कमरे में थोड़े से कनेर या चाँदनी के फूल एक कोने में रखें जिससे उसकी हल्की हल्की महक कमरे में बनी रहे। 

3: अपने साथी की हथेली पर हाथ से नाख़ून से ॐ शुक्र शुक्राय नमः लिखें। इससे आपके प्रति उनके व्यवहार में बहुत परिवर्तन आएगा। 

साथी को क्या दे उपहार: 

इस समय शुक्र मेहरबान होंगे तो प्यार में आपके पंखों को ताक़त मिलेगी। आप अपने साथ को कोई चमकदार वस्तु दें या फिर प्रकृतिक ख़ुशबू वाला इत्र उपहार में दें।

नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं