मासिक राशिफल (Monthly Horoscope) मिथुन राशिफल दिसंबर 2021

परिचय :

मिले जुले प्रभाव वाला ये माह आपको करीयर, व्यापार और प्रेम जीवन में सजग रहने का इशारा कर रहा है। करियर में छोटी उपलब्धि भी ज़्यादा मेहनत से मिलेगी। प्यार और परिवार में अगर शांति चाहते हैं तो इस माह चीज़ों को नज़रंदाज करने की प्रतिभा सीखनी होगी। व्यापार में फ़ैसले सोच समझ कर लें और ज़रूरी लगे तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ज़रूर लें। व्यापार में विस्तार सम्भव है। सेहत को लेकर थोड़ा सचेत रहें। 

काम-काज 

इस माह करियर और व्यवसाय के भाव में शुक्र ग्रह की छाया बहुत अच्छे संकेत दे रही है। आप पढ़ाई या काम दोनो ही बहुत मन से कर पाएँगे। जिसके परिणाम स्वरूप आपको सफलता मिलेगी। नौकरी कर रहे हैं तो प्रमोसन की पूरी सम्भावना है। कार्य क्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियाँ बढ़ सकती हैं। कारोबार में भी थोड़ी सावधानी के साथ चलें तो उसमें भी लाभ होगा। 

आपके लिए मूल मंत्र है की मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। आप मेहनत करें तो सितारे भी आपके हक़ में आ जाते हैं और आपकी राशि की कुंडली देखें तो ये कहने में कोई परहेज़ नहीं होगा की सितारे आपके हक़ में पहले से ही हैं लेकिन फिर भी आपको कुछ भी आसानी से नहीं मिलेगा। 

धन

जैसा कि बताया जा चुका है की मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। आप जितना ज़्यादा धन कमाने के लिए मेहनत करेंगे उतना ही धन आपके पास आएगा। वैसे आपकी राशि कुंडली में मंगल के शुभ प्रभाव इस बात का सीधा संकेत कर रहे हैं की आप मेहनत करने से ना तो डरेंगे और ना ही आलस्य करेंगे। तो ये साफ़ हैं की धन भी आपकी ओर ख़ूब आएगा। 

माह के मध्य में शनि और ब्रहस्पति ग्रह के प्रभाव के कारण ख़र्च बढ़ेगा। याद रखें की इस माह किसी को भी उधार पैसा नहीं देना है। ऐसा हुआ तो वो पैसा डूब ही जाएगा। माह के मध्य के बाद कोई नया काम काज शुरू भी ना करें नहीं तो उसमें पैसा डूब सकता है। 

स्वास्थ्य

सेहत इस माह चिंता का विषय है। ध्यान रखें और मौसम के बदलने के साथ ही वेदिक दृष्टिकोण के साथ दिनचर्या में भी परिवर्तन करें। केतु के प्रभाव के कारण ये सम्भव है की आपको ये पता ही ना चलें की आप सही महसूस क्यूँ नहीं कर पा रहे हैं। बीमारी का वास्तविक कारण और निवारण आपको नहीं पता चल पाएगा। केतु और शनि के रोग के भाव से सम्बंध होने के कारण आपकी बीमारी लम्बी चल सकती है। इसलिए जैसे ही पहली चिंगारी दिखे उसमें पानी डाल दीजिए। 

प्रेम सम्बंध और प्राईवेट टाइम 

माह के शुरू में तो अंतरंग समय बहुत कम या ना के बराबर होगा। थोड़ा धीरज रखना बहुत ज़रूरी है नहीं तो आपसी मतभेद पैदा हो सकते है जिसका रिश्तों में बुरा प्रभाव होता है। लेकिन प्रथम सप्ताह के बाद आपकी सारी योजनाएँ सफल होंगी और एक दूसरे के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शुक्र हर प्रकार के भौतिक सुखों का कारक होता है तो आप सावधान भी रह सकते हैं और अंतरंग पलों के लिए तैयारी भी कर सकते हैं। 

ये बदला समय आपकी दुनिया भी बदल देगा और आप आकर्षक होंगे और आपके प्यार में गाढ़ापन आएगा। 

ऐसा ही विवाहित लोगों के साथ है। माह के पहले दस दिन छोड़ दें तो बाक़ी सारा महीना मधुरता और प्रेममय रहेगा। अगर आपका जीवन साथी धर्म कर्म के कामों में ज़्यादा व्यस्त रहता है तो माह के अंत में आपको प्रेम सबंधों को लेकर थोड़ा परेशानी होगी। मेरी सलाह है की इसे समझे और ज़्यादा की डिमांड ना करें। 

अपने जीवन साथी से किसी भी तरह की बहस ना करें और कुछ दिन दोनो के बीच शांति के लिए अपना योगदान दें।  

पारिवारिक

परिवार में शांति और आपसी प्यार बनाए रखने की ज़िम्मेसरी आपकी हैं। बृहस्पति ग्रह के अच्छे फल इस माह के मध्य से नही मिलेंगे जिससे आप अनैतिक गतिविधियों में पढ़ सकते हैं। इसका ग़लत प्रभाव आपके पूरे परिवार को पड़ेगा। इसलिए आप ख़ुद को नियंत्रित रखें। ज़्यादा से ज़्यादा ध्यान पूजा पाठ और धार्मिक गतिविधियों पर लगाएँ। इसे अलावा अगर आपका विवाह नही हुआ है तो ये समझ लें की इस दौरान घर वालों को आपके प्रेम के विषय में कोई जानकारी ना मिले और अगर आप शादीशुदा हैं तो अपनी छोटी मोती तकरार को घर परिवार के सामने ना लेकर आएँ। 

उपाय

भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाए और उसमें से थोड़ी दूर्वा अपने पास रख लें। 

उपहार के तौर पर अगर पौधे देंगे तो भी आपके लिए शुभ होगा।

गाय को खाना दें और उनका गला सहलायें ।

नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं