Kumbh Rashi Love Horoscope (Nov2021)

केतु कुछ इस प्रकार से आपकी कुंडली में आकर बैठ गया है कि मानो आपके प्रेम जीवन और अंतरग पलों का दुश्मन हो। आपके मन में नकारात्मक विचारों का आना जाना लगा रहेगा। किसी भी बात का तनाव ना लें और ये समझ लें की केतु आपके मन को कहीं भी ले जाए लेकिन आपको अपने प्रेमी, जीवनसाथी से बात सोच समझ कर ही करनी है। नहीं तो केतु तो चला जाएगा लेकिन इस दौरान आपकी हरकतों से जो आप अपने साथी का दिल तोड़ेंगे उसको जोड़ने में हो सकता है पूरी उम्र लग जाए। जब भी आप अपने साथी के साथ कुछ ख़ास पलों का आनंद ले रहे हों बिलकुल भी व्यग्रता ना दिखाए, संयम रखें और कुछ समय के लिए उनको नेतृत्व करने दें। 

आपके प्रेम को चरम तक ले जाने के लिए आप कुछ बातों का ध्यान रखें:

  1. सफल प्रेम जीवन के लिए आपको केतु ग्रह का शुभ फल बहुत ज़रूरी है। इसके लिए आप जानवरों की सेवा करें। 
  2. किसी कुत्ते को माह की शुरुआत से ही खाना खिलाएँ। इससे आपके ख़याल सही रहेंगे और कोई ग़लतफ़हमी दिल में जगह नहीं बना पाएगी। 
  3. शुक्रवार के दिन सुबह 3 लौंग मंदिर पर रखिए और उसे रात को 2 ख़ुद खाकर एक अपने साथी को दें। इस उपाए से प्रेम में आ रही बाधाएँ दूर होंगी। 

साथी को क्या दे उपहार:

स्फटिक माला या स्फटिक से बनी हुई अँगूठी या लॉकेट अपने साथी को उपहार के रूप में दें। ये शुक्र का कारक है जो आपके साथी में आकर्षण भी बढ़ाएगा और दोनो के बीच प्यार भी।

नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं