Singh Rashi Business Horoscope (Nov 2021)

आपके लिए ये समय लाभ का है। काम में उन्नति होगी और जो भी करेंगे उसमें सफलता मिलेगी। इस माह शनि देव का गोचर कुछ इस प्रकार होगा की वो आपके भाग्य स्थान को देखेंगे। इसका अर्थ ये है की आप योजना बद्ध तरीक़े से जिस भी चीज़ के लिए प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। इसके अलावा शुक्र भी शुभ स्थिति में है और ऐसे संकेत दे रहा है की अगर आप महिलाओं से जुड़ी चीज़ों का व्यापार करते हैं या विलासिता की चीज़ों का व्यापार करते हैं तो आपको अपने काम में बहुत तेज़ी दिखाई देगी। 

व्यापार वृद्धि और नौकरी में सफलता के अचूक उपाए: 

  • एक छोटे नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर पूजा स्थाल पर या धन स्थान पर रख दें, इसके नित्य दर्शन से आपकी धन से जुड़ी परेशानी तो दूर होंगी बल्कि इस कार्य में आ रही बाधाएँ भी समाप्त होंगी। । 
  •  शनिवार के दिन थोड़ा तेल एक शीशी में भरें और उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इससे आपको होने वाला लाभ कई गुना बढ़ जाएगा।
नमो नम:। क्‍या आप कोई जानकारी चाहते हैं