Mithun Rashi Business Horoscope (Nov 2021)

आपके कुछ काम रुकेंगे जिनसे आपको नुक़सान का आभास होगा लेकिन चिंता ना करें ये रुकावट बहुत लम्बे तक नहीं जाएगी। इसके अलावा कुछ छोटी छोटी डील्स भी फ़ाइनल होंगी जिससे आमदनी रुकेगी नहीं। मेहनत ज़्यादा करनी है और उसके लिए अपने कमर की पेटी कस लें। निराश नहीं होंगे तो आज की मेहनत कल का आराम लेकर आएगी। 

जो लोग नौकरी में हैं वो थोड़ा और मज़बूती दिखाएँ। सम्भव है की आपका ट्रान्स्फ़र हो जाए या आपके काम का नेचर ही बदल दिया जाए। इस बात में आप कोई नकारात्मक पक्ष ना खोजें और ये समझें की नया काम सीखना आपकी क्षमता में वृद्धि करेगा जिसका लाभ आपको आने वाले भविष्य में अवश्य होगा।

व्यापार वृद्धि और नौकरी में सफलता के अचूक उपाए: 

  • काम करने के स्थान पर आप स्फटिक श्री यंत्र को 8 लघु नारियल से घेर कर रखें और प्रतिदिन उसके दर्शन करें। इससे व्यापार में बहुत लाभ होता है।  
  • उत्तर की दिशा का विशेष ध्यान रखें। हो सके तो इस दिशा में मंदिर बनाएँ या माँ लक्ष्मी की कोई फ़ोटो या प्रतिमा ज़रूर रखें। हमारे यहाँ से प्राप्त होने वाला केले के पत्ते में लपेटा हुआ श्री यंत्र इस दिशा में रखने से काम काज में और धन आगमन में आ रही सारी बढ़ाएँ दूर होती है।